अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी कारों के साथ एंट्री करने जा रही है. इसके लिए कंपनी अपना पहला शोरूम मुंबई के Lower Parel-Worli एरिया में खोलने की प्लानिंग कर रही है. खबरों की मानें तो एलन मस्क टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के सबसे पॉश इलाके में खोलना चाहते हैं, इसलिए ही Lower Parel-Worli को चुना गया है. 


मुंबई में होगा पहला शोरूम
इससे पहले खबरें आईं थी कि टेस्ला ने बेंगलुरु में अपना ऑफिस पहले ही रजिस्टर्ड करवाया लिया है. वहीं अब खबरें हैं कि कंपनी अपना पहला शोरूम मुंबई में खोलेगी. माना जा रहा है कि बेंगलुरु में टेस्ला का इंडिया हेड ऑफिस रहेगा, जबकि मुंबई कंपनी का रीजनल ऑफिस बनेगा. टेस्ला के इंडिया आने की कंफर्मेशन के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने फरवरी में ऐलान किया था कि अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला यहां अपनी यूनिट स्टब्लिश करेगी.


Tesla ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने इंडिया में अपने काम देखने के लिए IIM बैंगलोर के मनुज खुराना को हायर किया है. मनुज इंडिया के लिए स्ट्रैटेजी और दूसरा सारा काम कैलिफोर्निया से ही करेंगे. इसके साथ ही कंपनी ने चार्जिंग मैनेजर की जिम्मेदारी निशांत को सौंपी है. निशांत भारत से ही कंपनी का काम करेंगे. इनके अलावा टेस्ला ने चित्रा थोमस को HR लीडर बनाया है. इन्होंने पहले वॉल्मार्ट और रिलायंस के साथ काम किया है. 


ये भी पढ़ें


स्मार्टफोन कंपनी Huawei की पहली इलेक्ट्रिक कार SF5 लॉन्च, सिंगल चार्ज में 1000 km तक की दे सकती है रेंज


कार खरीदने का कर रहे है प्लान? ये हैं Maruti से लेकर Honda की 8 लाख रुपये तक की टॉप कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI