दुनिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की कारों का भारत में काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. वहीं अब ये इंतजार खत्म होता दिखाई दे रही है. अब जल्द ही भारतीय सड़कों पर टेस्ला की कारें देखी जा सकती हैं. दरअसल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के 'वाहन पोर्टल' पर टेस्ला के चार मॉडल्स को भारतीय सड़कों पर चलने के लिए प्रमाणित किए जाने का जिक्र किया गया है.


चार मॉडल होंगे लॉन्च
केलिफोर्निया बेस्ड कंपनी ने लॉन्च के लिए सीनियर एग्क्यूटिव पोस्ट के लिए हायरिंग भी शुरू कर दी है. टेस्ला को भारत में अभी चार मॉडल्स के लिए हरी झंडी मिली है, हालांकि अभी नामों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये Model 3 और Model Y वेरिएंट्स लॉन्च हो सकते हैं. टेस्ला के चार मॉडल इंडियन ऑटो मार्केट की सेफ्टी और एमिशन की जरूरत के मुताबिक है. 


मस्क ने दिए थे लॉन्चिंग के संकेत
पिछले साल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत में एक फैक्ट्री लगाने के संकेत दिए थे, साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगले साल टेस्ला की कारें भारत में लॉन्च की जाएंगी. मस्क ने ये भी कहा था कि टेस्ला भारत में इंपोर्ट करके सेल की जा सकती है, जिसे लेकर पिछले दिनों मस्क ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया के किसी भी दूसरे देश के मुकाबले भारत में इंपोर्ट ड्यूटी सबसे ज्यादा है.


इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर सरकार उठा रही ये कदम
देश की नरेंद्र मोदी सरकार बड़े पैमाने पर प्रदूषण को कम करने और महंगे तेल आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए स्थानीय विकास और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर जोर दे रही है. इसने सरकार को इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत कम करने और भारत को नई प्रौद्योगिकी उत्पादों के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए उन्नत रसायन सेल बैटरी के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना तैयार करने का नेतृत्व किया है.


ये भी पढ़ें


Tata Tigor EV कार Ziptron टेक्नोलॉजी के साथ भारत में हुई लॉन्च, इतनी है कीमत


18,600 फुट की ऊंचाई के साथ लद्दाख में बनी दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, आम लोग कर सकेंगे ड्राइविंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI