RoboTaxi And RoboVen Launched by Tesla: टेस्ला के साईओ एलन मस्क ने दुनिया के सामने बिना किसी ड्राइव के चलने वाली रोबोटैक्सी पेश कर दी है. एलन मस्क इस रोबोटैक्सी में सफर करते भी नजर आए. मस्क ने इस गाड़ी में सफर करने का वीडियो भी शेयर किया है. इस रोबोटैक्सी के दरवाजे अपने आप ही खुल जाते हैं. बिना स्टीयरिंग व्हील और बिना पैडल के टेस्ला की ये कार सड़क पर दौड़ती नजर आती है.
एलन मस्क का Robo Event
लॉस एंजिल्स में हुए टेस्ला के रोबो इवेंट में एलन मस्क ने रोबो टैक्सी और साइबरकैब (Cybercab) को दुनिया के सामने पेश किया. एलन मस्क की इस रोबोटैक्सी का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था. एलन मस्क ने बताया कि साल 2026 से इस रोबोटैक्सी का प्रोडक्शन शुरू हो सकता है.
एलन मस्क ने Robobus की झलक भी दुनिया को दिखाई. इस रोबोट से चलने वाली बस में एक साथ 20 लोग सफर कर सकते हैं. इस बस को कॉमर्शियल और प्राइवेट व्हीक्ल दोनों तरह से काम में लाया जा सकता है. इसके स्कूल बस के तौर पर भी इस्तेमाल में लिया जा सकता है.
क्या है Robotaxi?
रोबोटैक्सी एक ऑटोमेटिक व्हीकल है, जिसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है. इस गाड़ी में एक छोटा केबिन दिया गया है. टेस्ला की इस कार में दो लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. इस गाड़ी का डिजाइन भविष्य में आने वाले व्हीकल्स को देखते हुए तैयार किया गया है. अभी इसके केवल प्रोटोटाइप को मार्केट में पेश किया है. इस रोबोटैक्सी को किसी मोबाइल फोन की तरह वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
छोटा-मोटा नहीं था बदला, Ratan Tata ने Ford के अपमान के बाद खरीद ली थी जगुआर लैंड रोवर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI