Robotaxi Price Comparison With Fortuner: टेस्ला ने आज शुक्रवार, 11 अक्टूबर को अपनी रोबोटैक्सी को दुनिया के सामने पेश किया. इस ड्राइवरलैस कार का इंतजार लोग बेसब्री कर रहे थे. टेस्ला ने अपनी इस रोबोटैक्सी को साइबरकैब (Cybercab) नाम दिया है और इसके साथ ही अपने नए बिजनेस मॉडल के बारे में भी बताया. कंपनी का उद्देश्य है कि ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर को पूरी तरह से ड्राइवरलैस बना दिया जाए.


Tesla का Robo इवेंट


टेस्ला ने रोबोटैक्सी से पर्दा कैलिफोर्निया में आयोजित किए गए रोबो इवेंट में हटाया. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एलन मस्क की सोशल मीडिया बेवसाइट एक्स (X) पर की गई. एलन मस्क ने इस इवेंट में कहा कि उन्हें रोबोटैक्सी की ट्रांसफॉर्मेटिव पावर पर पूरा भरोसा है.



कब होगा Robotaxi का प्रोडक्शन शुरू?


एलन मस्क ने रोबोटैक्सी के अभी केवल प्रोटोटाइप को भी दुनिया के सामने पेश किया है जबकि इसका प्रोडक्शन साल 2026 में शुरू किया जा सकता है. लेकिन इस गाड़ी को सड़क पर उतारने से पहले कई तरह के अप्रूवल लेने की जरूरत है, क्योंकि अभी के समय में ऑटोनेमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को परफेक्शन से काफी दूर माना जाता है.


Elon Musk की रोबोटैक्सी की कीमत?


एलन मस्क की इस रोबोटैक्सी की कीमत 30 हजार डॉलर के करीब हो सकती है, जो कि भारतीय करेंसी में बदलने पर 25 लाख रुपये के करीब बैठेगी. देखा जाए तो भारतीय बाजार में इससे भी ज्यादा कीमत की गाड़ियां मौजूद हैं, जिन्हें लोग खरीदना पसंद करते हैं.


टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार की एक पॉपुलर कार है. फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है. ये एक 7-सीटर एसयूवी है. इस कार के कई वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं.


Robovan की भी दिखी झलक


एलन मस्क ने रोबोटैक्सी के साथ ही रोबोवैन को भी ग्लोबल मार्केट में पेश किया. एलन मस्क ने बताया कि इसमें एक मील तक का सफर करने के लिए लोगों को 10 से 15 सेंट्स के करीब खर्च करने होंगे. इस रोबोवैन में एक साथ 20 लोग सफर कर सकते हैं.



यह भी पढ़ें


2.5 लाख रुपये से भी कम कीमत में आई KTM की ये बाइक, अपडेट्स के साथ मिला नया लुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI