नई दिल्ली: लॉन्च के दौरान कांच के टूटने के बावजूद टेस्ला को 'Cybertruck' के लिए 1.46 लाख ऑडर्स मिले हैं. इस इलेक्ट्रिक पिकअप 'Cybertruck' की शुरुआती कीमत 39,900 डॉलर है. टेस्ला कंपनी प्रमुख एलन मस्क ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "146के (1.46 लाख) साइबरट्रक ऑडर्स अभी तक मिल चुके हैं. इसमें 42 प्रतिशत चुसिंग ड्यूअल, 41 प्रतिशत और 17 प्रतिशत सिंगल मोटर शामिल हैं."


वह उपलब्ध तीन अलग-अलग वर्जन की ओर इशारा कर रहे थे. सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव, ड्यूअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव और ट्राइ-मोटर ऑल व्हील ड्राइव.

टेस्ला के सीईओ ने आगे कहा कि यह सभी ऑडर्स बिना विज्ञापन और कोई भुगतान किए बिना आए हैं. 250 माइल्स, 300 माइल्स और 500 माइल्स की रेंज में ट्रक के क्रमश: तीन वर्जन हैं. ट्रक के बेस वर्जन की कीमत 39,900 डॉलर है, जबकि इसके शीर्ष ट्राई-मोटर ऑल व्हील ड्राइव वर्जन की कीमत 69,900 डॉलर है.

यह भी पढ़ें-

शिवसेना से संपर्क करने वाले उद्धव ठाकरे के बयान को RSS ने बताया भ्रामक- सूत्र

केंद्रीय मंत्री ने पहले कहा- मनोज तिवारी CM बनें, फिर दी सफाई, AAP बोली- हमें वॉक ओवर मिला

IN Detail: चुनावी नतीजे आने से लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक की पूरी कहानी

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI