Tesla Car Teaser: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने, हाल ही में हुई ऑटोमेकर्स 2023 की वार्षिक बैठक में भविष्य में आने वाली 2 नयी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जानकारी देते हुए दावा किया, कि टेस्ला एक नयी डिजाइन वाली कार पर काम कर रही है. 


टेक्नोलॉजी और मजबूती में होंगी खास


मास्क ने जानकारी देते हुए बताया कि, कंपनी जिन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर आएगी. वो दोनों गाड़ियां वर्तमान में मौजूद गाड़ियों से टेक्नोलॉजी से लेकर मजबूती तक के मामले में काफी बेहतर होंगी. एलन मस्क जब इन गाड़ियों की जानकारी दे रहे थे, उसी समय उनके पीछे स्क्रीन पर एक गाड़ी का टीजर पेश किया गया जा रहा था. जिसके हैचबैक होने की उम्मीद की जा रही है. जिसके बारे में मस्क कुछ समय पहले घोषणा की थी.


प्रोटोटाइप व्हीकल की है संभावना


मस्क ने नई इलेक्ट्रिक कार को लेकर building शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके चलते ये उम्मीद की जा रही है कि मस्क की कंपनी फिलहाल प्रोडक्शन वर्जन तैयार करके एक प्रोटोटाइप तैयार कर रही है.


टेस्ला ने मार्च में इन्वेस्टर डे के दौरान कंपनी की लाइनअप में मौजूद सभी गाड़ियों के साथ दो नए मॉडल्स की फोटो जारी कर इसका खुलासा किया था. जिसमें एक गाड़ी की डिजाइन वैन के आकर की थी और दूसरी की सेडान और हैचबैक की तरह, इन दोनों गाड़ियों के काफी किफायती होने की उम्मीद की जा रही है. ताकि कंपनी इनके ज्यादा से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर सके. एलन मस्क के मुताबिक, इन दोनों गाड़ियों के हर साल 5 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स के बनाये जाने की संभावना है.


मेक्सिको में नई गीगा फैक्टरी की घोषणा


इन्वेस्टर डे के दौरान ही टेस्ला की तरफ से मेक्सिको में एक गीगा बनाने की भी घोषणा की गयी. अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फैक्टरी में हैचबैक गाड़ियों का उत्पादन करेगी, जिसे टेस्ला के फैंस के द्वारा मॉडल 2 नाम दिया गया है. वहीं दूसरी गाड़ी एक रोबोटैक्सी हो सकती है. जिसकी चर्चा मस्क पहले भी कर चुके हैं.


सेल्फ ड्राइविंग कार के करीब टेस्ला


कई बार मस्क इस बात को दोहरा चुके हैं, कि टेस्ला लगभग फुल सेल्फ ड्राइविंग के करीब है.


यह भी पढ़ें- Lamborghini Huracan Tecnica in India: भारत में डिलीवर हुई पहली लेम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका स्पोर्ट कार, 325 किमी/घंटा की स्पीड से भारती है रफ्तार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI