Tesla Cybertruck: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने 2019 में अपनी सबसे ताकतवर गाड़ी को शोकेस किया था. हालांकि इस गाड़ी की डिलीवरी नवंबर 2023 से शुरू हुई थी. अब एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट पर अपनी इस कार की मजबूती का प्रमाण दिया है. दरअसल टेस्ला का साइबरट्रक मार्केट में लॉन्च से ही काफी चर्चा में रहा है. इसकी मजबूती और डिजाइन लोगों को खूब पसंद आई है. हालांकि इसे अभी नॉर्थ अमेरिका में ही बेचा जा रहा है. वहीं इस गाड़ी को स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है.


एलन मस्क ने शेयर किया वीडियो


टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टेस्ला साइबरट्रक पर कई तरह से प्रहार किया जा रहा है लेकिन गाड़ी को कोई फर्क तक नहीं पड़ रहा है. इस वीडियो को शेयर करने के पीछे का मकसद इस गाड़ी के मजबूती और ताकत का प्रमाण देना है. 






शानदार है डिजाइन


टेस्ला के साइबरट्रक का डिजाइन लोगों को काफी आकर्षित करता है. इस गाड़ी को काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है जो वीडियो गेम्स में देखने को मिलता है. साइबरट्रक में कंपनी ने एक बड़ा ग्लास रूफ प्रदान कराया है. वहीं इसमें 432 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है. साथ ही इस शक्तिशाली गाड़ी में 20 इंच के व्हील्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस गाड़ी में स्टेनलेस स्टील अलॉय मेटल का इस्तेमाल किया गया है जो इसे जबरदस्त मजबूती प्रदान करता है. वहीं यह एक बुलेटप्रूफ पिकअप है जो इसे अपने आप में यूनिक बनाता है.


गजब के हैं फीचर्स


टेस्ला के इस साइबरट्रक में कंपनी ने कमाल के एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इस गाड़ी में चौकोर स्टीयरिंग व्हील के साथ ही एक 18 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ है. इतना ही नहीं गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग के साथ ही यूएसबी पोर्ट भी दिया हुआ है. वहीं गाड़ी में एक बिल्ट-इन HEPA फ़िल्टर भी मौजूद है जो गाड़ी में मौजूद कड़ों को साफ करने में मदद करता है. इस गाड़ी की मजबूती भी कमाल की है. कंपनी के अनुसार यह वाहन चट्टानों के साथ किसी भी मौसम में आने वाली बाधाओं को आसानी से झेल सकता है.


क्या है कीमत


आपको बता दें कि टेस्ला ने अपने इस धाकड़ पिकअप की कीमत 60,990 डॉलर रखी है जो भारतीय रुपये में करीब 50.80 लाख रुपये होते हैं. हालांकि इसे भारतीय मार्केट में कब उतारा जाएगा, इस बारे में अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें: Bentley Continental GT Speed: हाइब्रिड इंजन के साथ आई नई बेंटले कार, महज 3.2 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI