क्या होगा Tesla का 'मेक इन इंडिया' प्लान? इस रेंज में भारत आएगी पहली EV
Elon Musk Visit India: एलन मस्क अप्रैल महीने में अपनी भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. टेस्ला के सीईओ अपनी यात्रा के दौरान भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार लाने को लेकर घोषणा कर सकते हैं.
Elon Musk Visit India: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपनी भारत यात्रा पर आने वाले हैं. इसके बारे में खुद एलन मस्क अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दे चुके हैं. एलन मस्क के इस ऐलान के साथ ही उनकी भारत यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं. टेस्ला के सीईओ अपनी यात्रा के दौरान भारत में कंपनी की इलेक्ट्रिक कार लाने को लेकर भी घोषणा कर सकते हैं. टेस्ला की कारों को पसंद करने वाले लोग अब 'मेक इन इंडिया' टेस्ला का इंतजार कर रहे हैं.
टेस्ला की गाड़ी की कीमत
दुनियाभर में टेस्ला की गाड़ियों की कीमत लगभग एक जैसी ही हैं. मॉडल 3 के बेस वेरिएंट की कीमत ग्लोबल मार्केट में 40,000 डॉलर (करीब 33.5 लाख रुपये) से ज्यादा है. वहीं टेस्ला मॉडल में कुछ बदलाव के साथ किफायती कीमत में इंडियन मार्केट में उतार सकती है. एलन मस्क की भारत की पहली यात्रा के दौरान लोगों को निश्चित रूप से टेस्ला एक महत्वपूर्ण घोषणा का इंतजार है.
कैसे कम होगी टेस्ला की कीमत ?
आईएएएन से की गई बातचीत में मार्केट इंटेलिजेंस फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक सौमेन मंडल के अनुसार, जब भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को स्थापित करेगी, तो इससे कार की इंपोर्ट ड्यूटी खत्म हो जाएगी. साथ ही ग्लोबल मार्केट की तुलना में ये कार कम सुविधाओं के साथ भारत में लाई जा सकती है. सौमेन मंडल के मुताबिक, टेस्ला की ईवी में फुल सेल्फ-ड्राइविंग (एफएसडी) मोड को खत्म किया जा सकता है और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल 2 को शामिल किया जा सकता है. इससे कार की कीमत में काफी कटौती देखने को मिल सकती है. हालांकि इन बातों की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है लेकिन ज्यादा उम्मीदें इसी तरह के कदमों की है.
टेस्ला की कार की प्राइस-रेंज
टेस्लाभारत में ईवी का उत्पादन 20 लाख रुपये की प्राइस-रेंज के साथ शुरू कर सकती है. कार निर्माता कंपनी हर साल करीब 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का भारत में निर्माण कर सकती है. टेस्ला इस कार में 50 हजार वाट से कम क्षमता वाला बैटरी पैक दे सकती है. वहीं ग्लोबल मार्केट में मौजूद कार की तुलना में काम पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी कार में दी जा सकती है.
भारत सरकार की नई ईवी पॉलिसी
भारत सरकार ने पिछले महीने देश में नई ईवी पॉलिसी की घोषणा की, जिसके तहत सरकार ने इंपोर्ट कारों पर सीमा शुल्क को पहले के सीमा शुल्क से 100 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी (कुछ शर्तों के साथ) कर दिया है. साथ ही देश में ईवी के प्रोडक्शन को स्थापित करने के लिए न्यूनतम 4,150 करोड़ रुपये (लगभग 500 मिलियन डॉलर) के निवेश की जरूरत होगी. वहीं उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, टेस्ला 2030 तक भारत में कम से कम 3.6 अरब डॉलर का राजस्व पैदा कर सकती है.
ये भी पढ़ें
Tesla In India: टेस्ला के प्लान से खिसियाया चीन, मस्क की भारत यात्रा से पहले कही ये बात