EMotorad T-Rex Air: इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बीच देश में एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल भी लॉन्च हो गई है. ये शहर या सिटी राइड के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन मानी जा रही है. दरअसल, ईमोटोराड (EMotorad) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल T-Rex Air को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस ई-साइकिल में आपको 50 किमी से भी ज्यादा की रेंज भी मिल जाती है.


क्या है खास


इस नई इलेक्ट्रिक साइकिल T-Rex Air में कंपनी ने 27.5 इंच के पहिए उपलब्ध कराए हैं. वहीं इस साइकिल को कंपनी ने ऑरेंज ब्लेज और ट्रॉपिकल ग्रीन जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हाई-टेंसिल स्टील फ्रेम के साथ फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क दिए गए हैं. साथ ही इस साइकिल के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए हुए हैं.


जोरदार हैं फीचर्स


अब इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5 इंच का LCD क्लस्टर प्रदान कराया है. इसकी मदद से राइडर्स को बैटरी, स्पीड के साथ पैडल असिस्ट लेवल और ओडोमीटर की जानकारी प्राप्त हो जाती है. साथ ही इसमें एक शानदार हॉर्न भी मुहैया कराया गया है. वहीं ये इलेक्ट्रिक साइकिल 2A चार्जर के साथ आती है. कंपनी के अनुसार इस बैटरी की मदद से ये इलेक्ट्रिक साइकिल 2 घंटे और 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.


जबरदस्त रेंज


इस नई इलेक्ट्रिक साइकिल T-Rex Air में कंपनी ने 250W का इलेक्ट्रिक मोटर प्रदान कराया है. साथ ही इसमें 10.2AH की रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी भी उपलब्ध कराई गई है. ये साइकिल 5-लेवल पेडल असिस्ट के साथ बाजार में मौजूद है.


इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक साइकिल 50 किमी से भी ज्यादा की रेंज प्रदान करती है. वहीं बैटरी डिस्चार्ज होने पर इसे आप एक गियर वाली साइकिल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है.


कितनी है कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईमोटोराड की इस इलेक्ट्रिक साइकिल T-Rex Air को कंपनी ने 34,999 रुपये की कीमत में उतारा है. वहीं इस साइकिल को आप बैटरी और गियर वाली साइकिल दोनों ही रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Yamaha Bike: अब बाइक चलाते समय नहीं बदलने पड़ेंगे गियर, यामाहा ला रही नई टेक्नोलॉजी, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI