Electric Scooters: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एनिग्मा ने अपने दो हाई स्पीड वेरिएंट (जीटी 450 और क्रिंक वी1) इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया. ग्राहक इन स्कूटर्स को एनिग्मा शोरूम से खरीद सकते हैं, हालांकि कंपनी इसके ऑनलाइन बुकिंग के लिए भी काम कर रही है.
एनिग्मा जीटी 450 प्रो स्पेसिफिकेशन
इस स्कूटर में 40 AH की लिथियम आयन बैटरी दी गयी है. जो इसे 120 किलोमीटर्स तक की दूरी तय करने की पावर देती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा तक की है. इस स्कूटर की बैटरी को 10 एम्पियर चार्जर से चार्ज करने पर 3.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.
वहीं एनिग्मा जीटी 450 प्रो की लोडिंग कैपेसिटी की बात करें, तो ये 200 किग्रा तक की है और इसका कर्व वेट 68 किग्रा (बिना बैटरी के) है. ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर के अगले पहिये में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक दी गयी है.
एनिग्मा क्रिंक वी1 स्पेसिफिकेशन
इस स्कूटर को पावर देने के लिए 36AH की लिथियम बैटरी दी गयी है, जो इसे सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर/घंटा तक की है और इसकी लोडिंग कैपेसिटी 210 किग्रा है. वहीं इसे 10 एम्पियर चार्जर से चार्ज करने पर 3.5 घंटे में ही 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा इसके अगले और पिछले पहिये पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
एनिग्मा जीटी 450 और क्रिंक वी1 कलर ऑप्शन
कंपनी अपने दोनों स्कूटर्स को 6 कलर में ऑफर कर रही है. जिसमें ग्रे, गोल्ड, वाइट, सिल्वर, ब्लू और मैट ब्लैक शामिल है.
कीमत
कंपनी ने अपने जीटी 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 89,000 रुपये और क्रिंक वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 94,000 रुपये एक्स-शोरूम रखी है.
इनसे होगा मुकाबला
घरेलू बाजार में एनिग्मा के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक, एथर, रिवोल्ट, ओकिनावा, ओकाया और एम्पियर जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा.
यह भी पढ़ें- Most Affordable SUV: सनरूफ फीचर के साथ, सबसे किफायती कीमत पर पेश की जा सकती है हुंडई एक्सटर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI