भारत आने से पहले ही मुश्किल हुई टेस्ला की राह, वियतनाम की ये ईवी कंपनी लगाने जा रही है प्लांट
विनफास्ट वियतनाम के Hai Phong में अपनी गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग करती है. वहीं कंपनी ने 28 जुलाई को नार्थ कैरोलिना, अमेरिका में भी अपनी पहली फैक्ट्री की शुरुआत कर दी है.
Vinfast EV Automobiles: वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी विनफास्ट, जो पिछले महीने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर उभर कर सामने आयी है. भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर विचारकर रही है. भारत में इसका सीधा मुकाबला टेस्ला की कारों से होगा.
तमिलनाडु या गुजरात में लग सकता है प्लांट
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, कंपनी अपना प्लांट तमिलनाडु या गुजरात में लगा सकती है. हालांकि बातचीत अभी शुरुआती स्टेज पर है, लेकिन कंपनी भारत में आने को लेकर एक दम साफ है. जिसके लिए कंपनी तगड़ा निवेश करेगी.
हालांकि, अभी यह तय नहीं है, कि विनफास्ट भारत में अपनी गाड़ियों की बिक्री एक्सपोर्ट के जरिये करेगी या अपनी नई प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करेगी.
जानकारी के मुताबिक, कंपनी तमिलनाडु या गुजरात में अपनी यूनिट लगाने से पहले सरकार के साथ कई लेवल पर बात करने के बाद ही, अपनी यूनिट सेट करने के लिए जगह का चुनाव करेगी.
2017 में हुई थी शुरुआत
साल 2017 से अपनी शुरुआत करने वाली कंपनी विनफास्ट, पिछले महीने ही अपनी कैपिटल के चलते दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी बन गयी. Nasdaq में रजिस्टर होते ही, 191 बिलियन डॉलर वाली कंपनी विनफास्ट के स्टॉक में 700% की बढ़त देखने को मिली. जिसके चलते इस लिस्ट में टेस्ला और टोयोटा के बाद विनफास्ट का नाम शामिल हो गया.
पिछले साल कंपनी ने वियतनाम में 7,400 यूनिट्स की बिक्री की थी, लेकिन इस साल कंपनी अपनी गाड़ियों के एक्सपोर्ट के साथ 40,000-50,000 यूनिट्स की बिक्री का अनुमान लेकर चल रही है. वहीं कंपनी ने 28 जुलाई को कंपनी ने नार्थ कैरोलिना, अमेरिका में अपनी पहली फैक्ट्री की शुरुआत कर दी है. फिलहाल कंपनी वियतनाम के Hai Phong में अपनी गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग करती है.
तेजी काम पर लगी है टेस्ला
टेस्ला भारत में अपना सेटअप करने में बड़ी तेजी से काम कर रही है. कंपनी ने पुणे में अपने हेड ऑफिस के लिए किराये पर जगह भी ले ली है और जल्द ही सेटअप को शुरू करने के लिए काम पर लगी हुई है.