Upcoming Electric Cars: इंडियन मार्केट में कई इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री होने जा रही है. मार्केट में पहले से ही ईवी गाड़ियों का क्रेज छाया हुआ है. यहां अगले महीने लॉन्च होने वाली ईवी गाड़ियों की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में जानिए.
मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680
मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपनी नई अल्ट्रा-लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी, मर्सिडीज मेबैक EQS 680, को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस गाड़ी की लॉन्च डेट 5 सितंबर बताई जा रही है. EQS 680 मेबैक सीरीज़ का हिस्सा है, जो अपने शानदार डिज़ाइन, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और बेमिसाल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है.
इस गाड़ी में डुअल पर्मानेंटली एक्साइटिड सिंगक्रनस (PSM) इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिससे 700 lb-ft (combined) टॉर्क और 649 hp (combined) पावर मिलती है . ये गाड़ी 4.1 सेकंड में 0-60 mph की रफ्तार हासिल कर लेती है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 3.5 करोड़ रुपये हो सकती है.
वॉल्वो EX 90
वॉल्वो EX 90 7-सीटर एसयूवी है. इस गाड़ी में न ही केवल बेहतरीन परफॉर्मेंस और लग्जरी का अनुभव होता है, बल्कि इसमें बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय बनाती है. EX90 उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है, जो पर्यावरण के प्रति जागरुक होते हुए भी सुरक्षा और आराम में कोई समझौता नहीं करना चाहते.
ये कार एक बार चार्ज करने पर 308 मील तक की दूरी तय कर सकती है, और इसमें किसी भी तरह के टेलपाइप एमिशन नहीं होते. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी में भविष्य की डुअल चार्जिंग सिस्टम भी शामिल हैं, जो इसे एक कदम आगे ले जाती हैं. इस कार की कीमत 1.50 करोड़ के आस-पास हो सकती है और यह भारत में 15 सितंबर को लॉन्च हो सकती है.
विंडसर CUV
JSW MG मोटर इंडिया अपना नया इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर, विंडसर CUV 11 सितंबर को लॉन्च करने वाले हैं. विंडसर की लंबाई 4.3 मीटर होगी और इसमें कई स्पेशल डिजाइन फीचर्स होंगे. यह नया प्रोडक्ट कॉमेट और ZS के बीच स्लॉट होगा. विंडसर में फ्रंट एक्सल मोटर होगी और यह दो बैटरी पैक ऑप्शन—37.9kWh और 50.6kWh—में उपलब्ध होगा, जिनकी रेंज 360 km और 460 km होगी.
5-सीटर की इस गाड़ी में अंदर से काफी स्पेस होगा और रियर सीट को 135 डिग्री तक रेक्लाइन किया जा सकेगा. इसके इंटीरियर में लग्जरी टच के साथ एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन मिलेगा. इस कार की कीमत 20 लाख रुपये के नीचे रहने की उम्मीद है. विंडसर के बारे में और जानकारी 11 सितंबर को सामने आएगी.
ये भी पढ़ें
12 लाख रुपये की थार खरीदने के बाद 21 लाख रुपये की कैसे हो जाती है?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI