Charging Station in Andhra Pradesh: इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए आंध्र सरकार इस साल 250 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाएगी. इसके अलावा 100 चार्जिंग स्टेशन इसके अगली साल लगाए जायेंगे ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाने के लिए आगे आएं. जिसके लिए सरकार भी लोगों से अपील कर रही है.


इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ेगी


इस समय तिरुपति में 100 इलेक्ट्रिक बसें हैं. आंध्र सरकार आने वाले समय में राज्य में इनकी संख्या 1,000 की तैयारी कर रही है. ताकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बढोत्तरी कर पर्यावरण को हो रहे नुकसान को कम किया जा सके.


मॉडल सिटी बनेगा विजयवाड़ा


आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाइ एस जगन मोहन रेड्डी के अनुसार, आने वाले समय में विजयवाड़ा 105 चार्जिंग स्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, एक मॉडल सिटी होगा. इसके अलावा तिरुपति में थ्री व्हीलर को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बदलने की प्रक्रिया को, पूरे स्टेट में दोहराने का काम किया जायेगा.


जीरो उत्सर्जन के लक्षय में सहायता करना


राज्य में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देना, केंद्र सरकार के 2070 तक के जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को पाने का हिस्सा भी है.


सरकारी कर्मचारियों को रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस की छूट


आंध्र सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, पॉलिसी में बदलाव कर उन्हें इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में छूट देने की पेशकश कर रही है. ताकि वे ज्यादा से ज्यादा ईवी को अडॉप्ट करने के लिए आगे आएं.


देश में ईवी गाड़ियों के मुकाबले चार्जिंग स्टेशन कम


देश में इस समय लगभग 20.65 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं. वहीं ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के आंकड़ों के मुताबिक, इनको चार्ज करने के लिए प्रयोग किये जाने पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन की संख्या मात्र 5,254 ही है, जोकि काफी कम हैं. वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री का ग्राफ देश में काफी तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए आने वाले समय चार्जिंग स्टेशन की जरुरत और भी ज्यादा पड़ेगी.


यह भी पढ़ें- Car Battery Care Tips: बस कर लीजिये इतना काम, नहीं आएगी गाड़ी में धक्का लगाने की नौबत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI