EV Charging Stations In India: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां लगातार ईवी पर काम कर रही हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग के लिए भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का भी विस्तार हो रहा है. आंकड़ों के अनुसार, भारत के 9 बड़े शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशनों को लेकर बड़ा काम हुआ है. पिछले 4 महीनों में देश के 9 शहरों के ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि हुई है.


इन शहरों में बढ़ा ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर
भारत के ऊर्जा मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता सहित 9 बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में तेज वृद्धि हुई है. मंत्रालय ने कहा कि ईवी को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कीम्स के तहत बड़े शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है.


1,640 हुई भारत में ईवी चार्जिंग स्टेशन की संख्या
मंत्रालय के मुताबिक, 2021 अक्टूबर से लेकर 2022 जनवरी तक 9 शहरों में 678 एक्स्ट्रा चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं, जिसके बाद इन शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़कर 940 तक पहुंच गई है. अब भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग स्टेशन की संख्या 1,640 (लगभग) पहुंच चुकी है.


आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्रालय ने बीते 14 जनवरी को ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना से जुड़े कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे. साथ ही इसके लिए संशोधित मानक भी जारी किया था, जिससे ईवी को बढ़ावा मिल सके. सरकार ईवी को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी भी दे रही है. बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. चार्जिंग स्टेशनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जा रही है.


सरकार ने ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के प्रयास में बीईई, ईईएसएस, पीजीसीआईएल और एनटीपीसी जैसी यूनिट्स के अलावा प्राइवेट कंपनियों से भी समझौता किया है, जिससे ईवी चार्जिंग स्टेशन इंफ्रा को बढ़ाया जा सके और लोग ईवी को तेजी से अपना सकें.


यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI