AC Charger vs DC Fast Charger for EV: इस समय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जब भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बात होती है तो उसके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और इससे जुड़े पहलुओं पर जरूर बात होती है. इन्हीं बातों में से एक सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला विषय यह है कि किसी EV को चार्ज करने के लिए नॉर्मल एसी चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए या फास्ट डीसी चार्जर का? क्योंकि इसके बारे में बहुत सारे लोगों की राय अलग अलग है. कुछ इसे गाड़ी के सही मानते हैं तो कुछ इसे नुकसानदेह मानते हैं. Citroën जैसी कुछ वाहन निर्माताओं का कहना है कि आप eC3 के लिए प्रतिदिन DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि, यह केवल इसलिए है क्योंकि DC फास्ट चार्जर पर भी चार्जिंग स्पीड बहुत ज्यादा नहीं होती है और यह लगभग 20kW तक ही होती है.
क्या हो सकता है नुकसान
यह तो सभी जानते हैं कि किसी भी बैटरी में चार्जिंग के समय गर्मी उत्पन्न होती है, इसलिए फास्ट-चार्जिंग वाली कारों में बैटरी के खराब होने संभावना काफी ज्यादा रहती है. इसलिए डेली इस्तेमाल के लिए एसी चार्जर का ही उपयोग करना सबसे अच्छा माना गया है. अधिकतर वाहन निर्माताओं का कहना है कि फास्ट चार्जिंग का उपयोग केवल बहुत जरूरी होने पर ही करना चाहिए, जैसे जब किसी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर गाड़ी को चार्ज करना हो.
करें यह उपाय
कार कम्पनियों के अनुसार कुछ फास्ट चार्ज साइकिल के बाद गाड़ी को सामान्य एसी चार्जर से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जाना चाहिए, जिससे बैटरी हेल्थ बैलेंस हो जाता है. क्योंकि बैटरी पैक के अंदर लगे सेल्स कुछ समय बाद अलग-अलग तरीके से खराब होने लगते हैं. इस प्रकार स्लो चार्जर से बैटरी को पूरा ट्रिकल चार्ज करके बैटरी पैक की बैलेंसिंग हो जाती है, जिससे सभी सेल्स समान रूप से चार्ज होते हैं और इससे बैटरी की लाइफ जल्दी खराब नहीं होती है.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई अपकमिंग होंडा एलिवेट, इन शानदार फीचर्स से है लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI