केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ड्राइविंग लाइसेंस समेत आरटीओ से जुड़ी 18 सेवाओं ऑनलाइन कर दिया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि लाइसेंस हासिल करने के लिए अब टेस्ट में कई और पैरामीटर ऐड किए जा रहे हैं.


ये होंगे नए नियम
हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में बताया था कि ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए एप्लीकेंट को मिनिमम 69 फीसदी नंबर अंक लाना अनिवार्य है. इसके बाद ही एप्लीकेंट आगे के टेस्ट के लिए क्वालीफाई कर पाएगा. इसके अलावा एप्लीकेंट के पास कुछ स्पेशल स्किल जैसे की लिमिटेड डिस्टेंस में गाड़ी को लेफ्ट-राइट रिवर्स करना और सही से चलाना जरूरी होगा. टेस्ट में रिवर्स के दौरान एप्लीकेंट की एक्यूरेसी पर गौर करने के लिए कहा गया है.


ऐसे दे पाएंगे टेस्ट
एप्लीकेंट को टेस्ट देने के लिए अपोइंटमेंट के दौरान महज एक ही वीडियो लिंक उपलब्ध होगा. जिसमें ड्राइविंग टेस्ट के बारे में पूरी डिटेल होगी. साथ ही ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर LED स्क्रीन के जरिए टेस्ट का डेमो पहले एप्लीकेंट को दिखाया जाएगा.


30 जून तक बढ़ी डैडलाइन
हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के चलते डीएल और आरसी समेत कई वाहन संबंधी दस्तावेजों की डैडलाइन बढ़ाकर 30 जून कर दी है. यानी अगर आपके व्हीकल डॉक्युमेंट्स अगर एक्सपायर भी हो गए हैं तो उन्हें 30 जून तक वैलिड माना जाएगा.


ये भी पढ़ें


DL और RC हो गए हैं एक्सपायर तो न हों परेशान, अब 30 जून तक वैलिड रहेंगे ये डाक्युमेंट्स

अगर आपकी बाइक नहीं दे रही अच्छा माइलेज, तो अपनाएं यह टिप्स

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI