महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे विभिन्न चीजों को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. उन्होनें एक कार का वीडियो शेयर किया है जिस पर सोशल मीडिया में बहस हो रही है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है भारतीय –अमेरिकी प्योर गोल्ड फेरारी कार के साथ. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले भी यह (2018 की शुरुआत में) दिखाई दिया था.


आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मुझे नहीं पता कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों वायरल रहा है. जबकि यह एक सबक कि आप अमीर हैं तो अपना पैसा ऐसे खर्च नहीं करें"



24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा व्यूज
वीडियो में एक व्यक्ति इतालवी लक्जरी स्पोर्ट्स कार को सार्वजनिक रूप से दिखा रहा है और कई लोग इसके आसपास इकट्ठा हैं. लोग इस सुपर महंगी कार की तस्वीरें खींच रहे हैं और वीडियो शूट कर रहे हैं. इस वीडियो में दो आदमी बैठे हैं. वहां मौजूद लोगों में एक इसे प्योर गोल्ड फेरारी कार भी बताता है.


लगभग 24 घंटे के समय में आनंद महिंद्रा की पोस्ट को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 7 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. महिंद्रा की पोस्ट ने उनकी इस बात का समर्थन किया कि कार पर सोने की कोटिंग के खर्च करना बेकार है. तो कुछ यूजर्स इससे असहमत भी दिखाई दिए.


दुनिया में कई जगह है ऐसी कारों का फैशन  
अमीरों के बीच अपने वाहनों की बॉडी पर कलर के रूप में सोने का उपयोग करना असामान्य बात नहीं है. दुनियाभर में दुबई जैसी जगहों के उदाहरण हैं, जहां इसे फैशन स्टेटमेंट के तौर पर भी देखा जाता है. हालांकि, ज्यादातर मामलों में यह प्योर गोल्ड नहीं होता है, बल्कि सोने की विनाइल कोटिंग होती है जो वाहनों को सोने की तरह दिखती है.


यह भी पढ़ें


ऑनलाइन खरीदारी करने वाले 72% ग्राहक नहीं चाहते सरकार सेल और डिस्काउंट पर बैन लगाए- लोकल सर्किल सर्वे


यूपी चुनाव में नेतृत्व के लिए तैयार हैं ये युवा और नए चेहरे, बड़ी पार्टियों को टक्कर देने की तैयारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI