Expensive Scooters in India: भारत में सस्ते स्कूटर्स तो काफी पसंद किए जाते ही हैं लेकिन मार्केट में महंगे स्कूटरों की भी एक अलग जलवा है. इन महंगे स्कूटरों को भी लोगों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वहीं इन स्कूटरों में आपको कमाल के फीचर्स और दमदार पावरट्रेन भी देखने को मिल जाता है. ये महंगे स्कूटर्स एबीएस, एलईडी लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स से भी लैस हैं.
BMW C400 GT
लग्जरी कार निर्मता कंपनी बीएमडब्लू का C400 GT स्कूटर बाजार में काफी चर्चा में रहता है. इस स्कूटर में दमदार इंजन दिया हुआ है. इस स्कूटर में कंपनी ने बड़े वाइज़र के साथ वी-शेप्ड हेडलैंप दिया है. इसके अलावा इस स्कूटर में 350 सीसी का इंजन दिया हुआ है. बीएमडब्लू के इस स्कूटर का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 11.25 लाख रुपये है.
Keeway Sixties 300i
कीवे का ये स्कूटर अपने स्टाइलिश लुक के लिए फेमश है. इस स्कूटर में गोल एलईडी हेडलैंप के साथ एक मेटेलिक एक्सेंट और रेट्रो लुक दिया गया है. इसके अलावा इस स्कूटर में 278.2 सीसी का इंजन मौजूद है जो जबरदस्त पावर जनरेट करता है. इसमें ताकतवर सस्पेंशन और बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम भी मौजूद है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 3.30 लाख रुपये है. वहीं यह सिटी राइड के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है.
Ather 450 Apex
भारतीय मार्केट में एथर ने कुछ ही समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. एथर 450 एपेक्स कंपनी का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका डिजाइन काफी यूनिक है. इस स्कूटर में एक यूनिक पेंट स्कीम उपलब्ध कराई गई है. साथ ही इसमें कंपनी ने 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया है जो करीब 100 किमी से भी ज्यादा की रेंज प्रदान करता है. वहीं इसमें 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मौजूद है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये है.
Vespa 946 Dragon
वेस्पा ने हालही में अपना सबसे महंगा स्कूटर भारत में लॉन्च किया है. वेस्पा 946 ड्रैगन एक बेहतरीन लग्जरी स्कूटर माना जाता है जिसमें ग्राहकों को स्टाइलिश लुक मिल जाता है. वहीं इस स्कूटर का डिजाइन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कंपनी ने इस स्कूटर में 150 सीसी का इंजन मुहैया कराया है जो शानदार पावर जनरेट करता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 14.28 लाख रुपये है. इस कीमत पर आप एक शानदार एसयूवी भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI