Hyundai Venue Facelift: हुंडई  (Hyundai) अगले साल अपनी वेन्यू (Venue) का फेसलिफ़्टेड वर्जन (facelifted version) लॉन्च करेगी. वेन्यू क्रेटा (Creta) के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई (Hyundai) कारों में से एक रही है, लेकिन नए वर्जन का टारगेट अपडेटेड विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza), नेक्सॉन (Nexon) और सॉनेट (Sonet) को कड़ी टक्कर देना होगा.


स्टाइल के मामले में, फ्रंट-एंड डिज़ाइन को नए ग्रिल या बम्पर डिज़ाइन जैसे छोटे स्टाइलिंग बदलावों के साथ अपडेट किया जाएगा, जबकि साइड में नए अलॉय व्हील डिज़ाइन मिलेंगे. हालांकि, यह रियर है जो अलग-अलग टेल-लैंप के साथ एक लाइट बार कनेक्टिंग के साथ एक नया लुक हासिल करेगा. 


मौजूदा कार के क्रॉसओवर लुक के मुकाबले ज्यादा एसयूवी लुक के लिए रियर बंपर को भी बदला जाएगा. इसके साथ ही नए कलर ऑप्शन भी होंगे. बड़ा बदलाव इंटीरियर में होगा, जिसमें बड़ी टचस्क्रीन के साथ नया लुक होगा. 




सोनेट से मेल खाने के लिए, वेन्यू फेसलिफ्ट में 10.25-इंच की बड़ी स्क्रीन और एक अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. मौजूदा वेन्यू की तरह इसमें सनरूफ, वायरलेस चार्जर और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स बरकरार रहेंगे. 


फेसलिफ़्टेड वेन्यू 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ मिलेगी. हालांकि एक स्पोर्टियर N लाइन वर्जन भी हो सकता है जो i20 N लाइन के बाद दूसरा N लाइन मॉडल होगा. वेन्यू फेसलिफ्ट को अगले साल लॉन्च किया जाएगा और हुंडई द्वारा भारतीय बाजार के लिए अपेक्षित कई लॉन्च का हिस्सा होगा. वेन्यू फेसलिफ्ट क्रेटा, नए टक्सन और अन्य ईवी विशिष्ट मॉडलों में भी शामिल होगी.


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI