पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री मार्च में 28 प्रतिशत बढ़ी, टू-व्हीलर्स में 35 फीसदी की आई गिरावट- FADA
FADA के मुताबिक साल 2020 के मुकाबले इस साल 28.39 प्रतिशत 2,79,745 यूनिट पर पहुंच गई. इस साल टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स की सेल में गिरावट दर्ज की गई.
![पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री मार्च में 28 प्रतिशत बढ़ी, टू-व्हीलर्स में 35 फीसदी की आई गिरावट- FADA FADA said passenger vehicle sales rose 28 percent in March 35 percent decline in two wheelers पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री मार्च में 28 प्रतिशत बढ़ी, टू-व्हीलर्स में 35 फीसदी की आई गिरावट- FADA](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09052946/car-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पैसेंजर व्हीकल्स वाहनों की रिटेल बिक्री मार्च महीने में पिछले साल की तुलना में 28.39 प्रतिशत बढ़कर 2,79,745 यूनिट पर पहुंच गई. साल 2020 कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते बिक्री काफी कम रही थी. वाहन डीलर्स के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने यह जानकारी दी.
पैसेंजर व्हीकल्स की सेल बढ़ी FADA द्वारा 1,482 आरटीओ में से 1,277 आरटीओ से वाहनों के रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जुटाए गए हैं. मार्च, 2020 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 2,17,879 यूनिट रही थी. हालांकि, अंडर रिव्यू महीने में टू-व्हीलर्स की सेल 35.26 प्रतिशत घटकर 11,95,445 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 18,46,613 यूनिट रही थी.
टू और थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में आई गिरावट इस दौरान कॉमर्शियल व्हीकल्स की सेल भी 42.2 फीसदी घटकर 67,372 यूनिट रह गई, जो मार्च, 2020 में 1,16,559 यूनिट रही थी. इसी तरह थ्री-व्हीलर्स की बिक्री भी 50.72 प्रतिशत घटकर 38,034 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 77,173 यूनिट रही थी. हालांकि, इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 29.21 प्रतिशत बढ़कर 69,082 पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें
10 से 12 लाख में खरीदें सनरुफ कार, ये है सबसे सस्ती सनरुफ कारों की लिस्ट Hyundai की इन कारों पर मिल रही भारी छूट, Maruti Suzuki भी दे रही डिस्काउंटट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)