Vehicle Sale Report 2024: बाजार में इन गाड़ियों का रहा दबदबा, टू व्हीलर में हीरो ने मारी बाजी
देश में एफएडीए ने जून 2024 की वाहन बिक्री रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार टू व्हीलर ने 4.66 फीसदी की ग्रोथ की है तो वहीं थ्री व्हीलर ने 5.1 प्रतिशत का सकारात्मक आंकड़ा छूआ है.
Vehicle Sales Report: ऑटोमोबाइल बाजार ने पिछले महीने अच्छी ग्रोथ की है. टू व्हीलर्स ने 4.66 प्रतिशत की ग्रोथ की तो वहीं थ्री व्हीलर ने पहले के मुकाबले 5.1 प्रतिशत का ज्यादा की सेल दर्ज की है. वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने टू व्हीलर सेगमेंट अपनी बादशाहत कायम रखते हुए प्रथम स्थान हासिक किया है. दरअसल FADA (Federation of Automobile Dealers Associations) ने पिछले महीने यानी जून 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है जिससे पता चलता है कि हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में इजाफा हुआ है.
इन गाड़ियों का रहा दबदबा
भारत के ऑटोमोबाइल रिटेल में साल-दर-साल के हिसाब से इस साल महज 0.73% की मामूली वृद्धि देखी गई है. जबकि दोपहिया (टू व्हीलर) में 4.66 प्रतिशत और तिपहिया (थ्री व्हीलर) में 5.1 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं दूसरी तरफ यात्री वाहन (PV), ट्रैक्टर (Trac) और कॉमर्शियल वाहनों (CV) जैसे सेग्मेंट्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.
यात्री वाहन की बिक्री में सालाना आधार पर 6.77 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और MoM में 7.18 प्रतिशत की गिरावट आई है. जानकारी के अनुसार इस गिरावट का कारण अत्यधिक गर्मी बताई जा रही है.
लोगों को कई तरह के ऑफर्स के बाद भी इन गाड़ियों की श्रेणी में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. वहीं दूसरी तरफ कॉमर्शियल वाहनों में भी 4.74 फीसदी की वार्षिक गिरावट और MoM में 12.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
टू व्हीलर में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा
रिपोर्ट के अनुसार टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है. हीरो मोटोकॉर्प की पिछले महीने यानी जून 2024 में 3,97,029 गाड़ियां बिकी हैं.
हालांकि यह आकंड़ा जून 2023 के मुकाबले कम है क्योंकि जून 2023 में कंपनी की गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा 4,27,203 था. दूसरे स्थान पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रहा जिसकी जून 2024 में 3,51,422 गाड़ियां सेल हुई हैं.
दूसरी तरफ थ्री व्हीलर सेगमेंट में बजाज ऑटो ने पहला स्थान हासिल किया है. कंपनी की पिछले महीने 34,238 गाड़ियां बिकी हैं. जून 2023 में यह आंकड़ा 33,264 था. दूसरे स्थान पर 6850 गाड़ियों की बिक्री के साथ पियागो व्हीकल्स रहा.
यह भी पढ़ें: Bajaj Freedom 125 CNG: 1 लाख से कम हो सकती है बजाज सीएनजी बाइक की कीमत, आज होगी लॉन्च