नई दिल्लीः दुनियाभर में कई लोगों को महंगी गाड़ियों का शौक होता है. अपने इस शौक को पूरा करने के लिए ऐसे लोग आसानी से लाखों-करोड़ों रुपये की कीमत चुकाकर ऐसी गाड़ियों को खरीदते हैं. लेकिन महंगी गाड़ियां ही इकलौता शौक नहीं है, बल्कि कई लोग तो खास रजिस्ट्रेशन प्लेट (नंबर प्लेट) के लिए ही लाखों की कीमत अदा करने को तैयार रहते हैं. दिल्ली में भी एक ऐसा ही मामला आया है, जहां एक शख्स खास नंबर प्लेट के ऐसी कीमत चुकाई है, जिसमें आसानी से एक अच्छी कार ली जा सकती है.


0009 पर लगी सबसे ऊंची बोली


कोरोना वायरस के दौर में लॉकडाउन और आर्थिक मंदी ने भी कुछ लोगों को प्रभावित नहीं किया और अपने शौक को पूरा करने के लिए वो बड़ी रकम देने को भी तैयार हो गए. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने हाल ही में विशेष नंबरों वाली रजिस्ट्रेशन प्लेट की ऑनलाइन नीलामी (ई-ऑक्शन) आयोजित की.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान 0009 रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए सबसे ऊंची बोली लगी. एक कार मालिक ने इसके लिए 7.1 लाख रुपये की बोली लगाई. खास बात ये है कि अलग-अलग सीरीज में इसी नंबर के लिए पिछले महीनों में भी 4.2 लाख और 3.1 लाख रुपये की बोली लगी थी.


4 महीनों में 66 लाख से ज्यादा की कमाई


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के महीने में दिल्ली सरकार ने इन ‘फैंसी’ रजिस्ट्रेशन नंबरों की ई-ऑक्शन के जरिए 33.8 लाख रुपये की कमाई की, जिसमें 0005, 0007 और 1111 जैसे नंबरों के लिए भी 3 लाख रुपये से ज्यादा की बोली लगी.


वहीं इस नीलामी में दोपहिया वाहन के लिए सबसे ज्यादा 50,000 रुपये में 0006 रजिस्ट्रेशन नंबर लिया गया. परिवहन विभाग ने अप्रैल से लेकर जुलाई तक ऐसे फैंसी नंबरों की नीलामी से 66.3 लाख रुपये जुटाए.


ये भी पढ़ें


टाटा नेक्सन कार को ले सकते हैं किराए पर, कंपनी ने इलेक्ट्रिक वेरिएंट के लिए शुरू किया प्लान


लग्जरी कारों की कड़ी में ऑडी की एक और कार, इतने में भारतीय कर सकते हैं Audi RS Q8 बुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI