Fastag KYC Update: फास्टैग को अपडेट करने के लिए कैसे करें KYC, आसान स्टेप्स में यहां जानें
Fastag KYC Update Process Online and Offline: फास्टैग अकाउंट को अपडेट करवाने के लिए KYC कराने की आवश्यकता है. फास्टैग अकाउंट के लिए KYC ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो सकती है.
Fastag KYC Update Process: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नए फास्टैग नियमों को 1 अगस्त से लागू कर दिया है. इन नए नियमों के मुताबिक, जिन यूजर्स के फास्टैग अकाउंट को पांच साल या उससे ज्यादा का समय बीच गया है, उन फास्टैग यूजर्स को उसे बदलवाने की जरूरत है. इसके साथ ही जिन लोगों के फास्टैग अकाउंट को तीन साल पूरे हो गए हैं, उन यूजर्स अपने अकाउंट को अपडेट करवाने की आवश्यकता है.
कैसे होगा FASTag अपडेट?
फास्टैग अकाउंट को अपडेट कराने के लिए दोबारा Know Your Customer (KYC) की प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके लिए सबसे पहले अकाउंट की इंश्योरेंस डेट के बारे में जानकारी लें और पता लगाएं कि आपके फास्टैग अकाउंट को कितना समय बीत चुका है. अगर तीन साल का समय हो गया है, तो आपको KYC करवाने की आवश्यकता है. फास्टैग अकाउंट के लिए KYC कराने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.
KYC कराने का ऑनलाइन तरीका
फास्टैग अकाउंट के लिए ऑनलाइन KYC कराने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- इसके लिए सबसे पहले IHMCL FASTag पोर्टल पर जाएं.
- इसके बाद फास्टैग अकाउंच से लिंक मोबाइल नंबर से पोर्टल पर लॉगिन करें.
- इसके बाद My Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपने KYC स्टेटस की जांच करें. इसके लिए 'KYC' टैब पर क्लिक करें और 'Customer Type' सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपनी ID और पते की जानकारी के प्रूफ को जमा करें. इस तरह आपके फास्टैग अकाउंट का KYC अपडेट हो जाएगा.
ऑफलाइन KYC कराने का तरीका
फास्टैग अकाउंट के लिए KYC ऑफलाइन भी कराई जा सकती है. इसके लिए आपको फास्टैग जारी करने वाले बैंक के साथ संपर्क करना होगा. इसके लिए आपको उस बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा. फास्टैग अकाउंट के लिए KYC अपडेट कराने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स भरकर जमा करनी होंगी. इसके बाद बैंक द्वारा आपके फास्टैग अकाउंट को अपडेट कर दिया जाएगा.
सरकार के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, जिन लोगों ने KYC अपडेट नहीं करवाया है, उन्हें टोल प्लाजा पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है, क्योंकि सरकार ने ऐसे फास्टैग अकाउंट को 1 अगस्त से ब्लैक लिस्ट करने का फरमान जारी किया था.
One Vehicle, One FASTag
भारत सरकार द्वारा वन व्हीकल, वन फास्टैग के नियम को भी लागू कर दिया गया है. इसके लिए ध्यान देने वाली बात ये है कि एक फास्टैग का इस्तेमाल केवल एक ही वाहन के लिए किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Suzuki India: टू-व्हीलर सेगमेंट में सुजुकी का क्रेज, एक महीने में बेचीं एक लाख से ज्यादा यूनिट्स