नई दिल्लीः सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि फास्टैग (FASTag) 15 दिसंबर, 2019 से सभी वाहनों, प्राइवेट और कमर्शियल के लिए अनिवार्य हो गया है. हालांकि, लोगों को किसी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए 15 जनवरी तक FASTag की अधिकतम 25 फीसदी लेन को हाइब्रिड रखा गया है यानी इन हाइब्रिड लेन्स में 15 जनवरी तक FASTag के साथ कैश पेमेंट से भी तय टोल लिया जा सकेगा. वहीं टोल प्लाजा के कम से कम 75 फीसदी लेन में गाड़ियों से फास्टैग के जरिए ही टोल लिया जाऐगा.


फास्टैग एक प्रकार का स्टीकर है. यह वाहनों पर अनिवार्य रूप से लगाना होगा. अब हाइवे पर टोल प्लाजा से केवल वही वाहन गुजर पाएंगे जिन पर FASTag लगा होगा. FASTags के बिना वाहनों को अब देश भर के टोल गेट्स पर सामान्य दर से दोगुना भुगतान करना होगा.


जानिए, क्या है FASTag


FASTag टोल संग्रह के लिए प्रीपेड रिचार्जेबल टैग्स हैं, जिससे टोल टैक्स स्वचालित भुगतान (automatic payment)हो जाता है. यह वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाए जाते हैं. FASTag की मदद से, आपको टोल टैक्स के लिए अपने वाहन को टोल प्लाजा पर रोकना नहीं पड़ेगा. जैसे ही वाहन टोल प्लाजा को पार करेगा, वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपकाए गए FASTag से लिंक्ड बैंक खाते/ प्रीपेड वॉलेट से टोल शुल्क अपने आप कट जाएगा. FASTtag रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर काम करता है. फास्टैग की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. जब तक ये टोल प्लाजा पर रीडेबल होते हैं, तब तक उनका उपयोग किया जा सकता है और इससे छेड़छाड़ नहीं की जाती है.


FASTag 22 सर्टिफाइड बैंकों (certified banks) द्वारा विभिन्न चैनलों जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा के पोंइट ऑफ सेल (पीओएस) के जरिये और कुछ बैंकों की शाखाओं द्वारा जारी किया जाता है. अमेजन और पेटीएम जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी इनकी बिक्री कर रही हैं. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक NHAI के सूत्रों ने बताया कि पिछले साल देश के 50 टोल प्लाजा पर तीन महीने तक FASTag तकनीक का परीक्षण किया गया और इसे 90 फीसदी तक फिट माना गया.


सर्टिफाइड बैंक में जाकर खरीद सकते हैं
आप निकटतम प्रमाणित बैंक शाखा में जाकर FASTag खरीद सकते हैं. साथ ही FASTag को अपने मौजूदा बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं. तो आपकी सुविधा के लिए नीचे बैंक कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं. इन नंबर पर कॉल करके आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और एक्टिवेशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


1 एक्सिस बैंक 1800-419-8585


2 आईसीआईसीआई बैंक 1800-2100-104


3 आईडीएफसी बैंक 1800-266-9970


4 भारतीय स्टेट बैंक 1800-11-0018


5 एचडीएफसी बैंक 1800-120 -1243


6 करूर वैश्य बैंक 1800-102-1916


7 इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 1800-419-1996


8 पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड 1800-102-6480


9 कोटक महिंद्रा बैंक 1800-419-6606


10 सिंडिकेट बैंक 1800-425-0585


11 फेडरल बैंक 1800-266-9520


12 साउथ इंडियन बैंक 1800-425-1809


13 पंजाब नेशनल बैंक 080-67295310


14 पंजाब और महाराष्ट्र Co-op बैंक 1800-223-993


15 सारस्वत बैंक 1800-266-9545


16 फिनो पेमेंट्स बैंक 1860-266 -3466


17 सिटी यूनियन बैंक 1800-2587200


18 बैंक ऑफ बड़ौदा 1800-1034568


19 इंडसइंड बैंक 1860-5005004


20 यस बैंक 1800-1200


21 यूनियन बैंक 1800-222244


22 नागपुर नागरिक सहकारी बैंक 1800-2667183


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI