Buy and Recharge FASTag: भारतीय रिजर्व बैंक के पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर बैन के बाद पेटीएम फास्टैग यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन, अब पेटीएम का दावा है कि पेटीएम फास्टैग यूजर्स सीधे एप से ही फास्टैग रिचार्ज कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि यूजर्स का फास्टैग जिस बैंक से जारी किया गया है, उसे एप पर सर्च करके डायरेक्ट पेटीएम एप से रिचार्ज किया जा सकेगा. साथ ही यूजर्स नया फास्टैग भी एप से खरीद सकते हैं.
कैसे करें पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज?
5 आसान स्टेप्स में पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज किया जा सकता है. यहां जानिए ये स्टेप्स.
स्टेप 1: सबसे पहले बिल पेमेंट्स (Bill Payments) ऑप्शन पर क्लिक करें और फास्टैग रिचार्ज पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद फास्टैग जारी करने वाले अपने बैंक को चुनें.
स्टेप 3: फिर फास्टैग से जुड़े अपने व्हीकल नंबर को डालें और प्रोसीड (Proceed) पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एप पर दी गई डिटेल्स को सावधानी से चेक करें और कंफर्म पर क्लिक करें.
स्टेप 5: इसके बाद जितने रुपये का रिचार्ज फास्टैग में करना है, वो राशि दी गई जगह पर लिखें और प्रोसीड टू पे (Proceed to Pay) पर क्लिक करें. पेमेंट के जमा होने के बाद आपके फास्टैग में एमाउंट अपडेट हो जाएगा.
कैसे खरीदें पेटीएम पर FASTag?
जो लोग HDFC फास्टैग खरीदना चाहते हैं, वो इन तीन आसान स्टेप्स को फॉलो करके खरीद सकते हैं.
स्टेप 1: पेटीएम एप पर जाएं और Buy HDFC FASTag को सर्च करें और उस पर क्लिक करें.
स्टेप 2: मांगी गई जानकारी को भरें.
स्टेप 3: जानकारी साझा करने के बाद मांगी गई धनराशि को जमा करें. पेमेंट के पूरा होने के बाद आपके दिए गए घर के पते पर HDFC FASTag डिलीवर हो जाएगा.
भारत सरकार का बड़ा कदम
भारत सरकार GPS-बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिससे फास्टैग की जगह जीपीएस की मदद से टोल कलेक्ट किया जाएगा. इससे टोल कलेक्शन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अभी तक सरकार ने इस सिस्टम की लॉन्चिंग को लेकर कोई टाइमलाइन जारी नहीं की है.
ये भी पढ़ें
लग्जरी कारों के फीचर्स और कीमत जान हो जाएंगे हैरान, लाखों से करोड़ों में है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI