दुनिया में सबसे ज्यादा रफ्तार से चलती हैं ये कारें, टॉप स्पीड सुनकर हैरान रह जाएंगे
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे तेज रफ्तार वाली कारें कौन सी हैं? अगर आप नहीं जानते, तो इस बारे में हम बता रहे हैं. इनकी स्पीड नॉर्मल कारों की अपेक्षा काफी ज्यादा है.
Fastest Cars in World: रफ्तार ने हमेशा लोगों को आकर्षित किया है. चाहें वह बाइक की रफ्तार हो या कार की. अब तक आपने कई कारें देखी होंगी, लेकिन आज आपको दुनिया की 4 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी रफ्तार सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. ये कारें महज कुछ सेकंड में अपनी टॉप स्पीड पकड़ लेती हैं. इनका इंजन भी बेहद दमदार है. इन कारों की कीमत जानकारी भी आप चौंक जाएंगे.
2021 Koenigsegg Jesko Absolut
वर्तमान समय में यह कार दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार है. इसकी टॉप स्पीड 531 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस कार में 16 हॉर्सपावर का इंजन लगा हुआ है, जो इसे बेहद खास बनाता है. बेहद लग्जरी डिजाइन वाली इस कार की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है.
2021 Hennessey Venom F5
इस वक्त दुनिया में यह कार रफ्तार के मामले में दूसरे नंबर पर आती है. इस कार की टॉप स्पीड 500 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार 0 से 100 तक की स्पीड महज 4 सेकंड में हासिल कर लेती है. इस कार की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है.
2020 Bugatti Chiron Super Sport 300+
बुगाटी की यह कार दुनिया में सबसे तेज चलने वाली कारों में शुमार है. इस कार की टॉप स्पीड 490 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस कार में 1600 हॉर्सपावर का बेहद दमदार इंजन है. यह सिर्फ 3 सेकंड में 100 की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी कीमत करीब 29 करोड़ रुपये है.
2021 SSC Tuatara
रफ्तार के मामले में यह कार चौथे नंबर पर आती है. इस कार की टॉप स्पीड 453 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस कार में 1750 हॉर्सपावर का बेहद दमदार इंजन लगाया गया है. करीब 4 सेकेंड में यह कार 100 तक की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये तक की कीमत वाली ये कारें मचा रही हैं धूम, जानिए फीचर्स