World Fastest Car: आपने कभी ऐसी कार की कल्पना की है, जो चीते की रफ्तार से दौड़ती हो, हवा से बातें करती हो. जी हां, ऐसी कार इस दुनिया में मौजूद है. कोएनिगसेग जेस्को एब्सोल्यूट इसी तरह की कार है. जेस्को एब्सोल्यूट कारों की दुनिया में एक ऐसी कार है, जिसका सफर आपको हैरान कर देगा. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कार है.
दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार
कोएनिगसेग जेस्को एब्सोल्यूट का लेटेस्ट मॉडल भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाला है. इस गाड़ी की खास बात इसकी स्पीड है. ये कार 500 kmph (310 mph) की टॉप-स्पीड पकड़ सकती है. इस कार में एडवांस्ड एरोडायनामिक्स फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में एक कार्बन फाइबर मोनोक्यू चेसिस और एक्टिव सस्पेंशन लगा है.
हाई-स्पीड कार का Low माइलेज
कोएनिगसेग की ये हाई स्पीड कार 500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. इस कार की स्पीड तो काफी तेज है. लेकिन माइलेज काफी कम है, जो कि इस तरह की हाइपर कार में कम ही देखने को मिलता है. ये कार 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 15 से 25 लीटर फ्यूल की खपत करती है.
हाई-स्पीड कार में सेफ्टी फीचर्स
तेज रफ्तार से दौड़ने वाली इस कार में सेफ्टी फीचर्स पर भी खासा ध्यान दिया गया है. इस कार में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए एयरबैग्स लगे हैं. कार में सीट-बेल्ट न लगाने पर वार्निंग सिग्नल मिलता है. इसके साथ ही इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी लगा है. इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) भी दिया गया है. इस कार में ड्राइवर की सहूलियत के लिए पार्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं.
दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार की कीमत
कोएनिगसेग जेस्को एब्सोल्यूट का डिजाइन भी काफी शानदार है. इस कार में हेडलाइट की हाइट को एडजस्ट करने का भी फीचर दिया गया है. इस गाड़ी में केबिन लैम्प्स भी लगाए गए हैं. कार में ड्राइवर की सीट की ऊंचाई को भी एडजस्ट किया जा सकता है. इस कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम और ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. कोएनिगसेग जेस्को एब्सोल्यूट की भारतीय बाजार में कीमत 23.80 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI