EICMA 2023: अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक बाइक से उठा पर्दा, 'इसे देखोगे, तो देखते ही रह जाओगे'
अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक बाइक 3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है.
![EICMA 2023: अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक बाइक से उठा पर्दा, 'इसे देखोगे, तो देखते ही रह जाओगे' Fastest made in india electric bike Ultraviolette F99 unveiled price power pack top speed images EICMA 2023: अल्ट्रावॉयलेट F99 इलेक्ट्रिक बाइक से उठा पर्दा, 'इसे देखोगे, तो देखते ही रह जाओगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/78f8aa150cdb313409d5ab96035a828c1699514854599551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ultraviolette F99 Electric Bikes: भारत की ईवी मैन्युफक्चरर अल्ट्रावॉयलेट ने. इटली, मिलान में चल रहे EICMA 2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक सुपरबाइक से पर्दा हटा दिया. F99 नाम की ये इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह से फेयर्ड बाइक है, जो अभी भी अपने कॉन्सेप्ट फॉर्म में है. कंपनी इस बाइक की टॉप स्पीड 265 किमी/घंटे होने का दावा कर रही है, जिसके चलते ये भारत में बनी सबसे तेज रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है.
अल्ट्रावॉयलेट F99 में मौजूद लिक्विड-कूल्ड मोटर 120 hp की मैक्सिमम पावर आउटपुट पैदा करती है, जो इस इलेक्ट्रिक बाइक को 3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार देने में मदद करता है.
इसका कर्ब वेट 178 किग्रा है. F99 एक्टिव एयरोडायनामिक का दावा करती है, जोकि अल्ट्रावॉयलेट के अनुसार, मिरर सिद्धांत है. जिसे सुपरसोनिक लड़ाकू जेट से लिया गया है. मोटरसाइकिल में एक्टिव एयरो के लिए कार्बन फाइबर का यूज किया गया है, जिसमें पैनल और विंगलेट भी शामिल हैं.
कंपनी के मुताबिक, F99 इलेक्ट्रिक सुपरबाइक को ग्लोबली 2025 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. साथ ही F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफॉर्म के जरिये कंपनी ने ग्लोबली अगुआई करने के के लिए एक उदहारण पेश किया है. वहीं यूरोपीय बाजार में कंपनी की एंट्री एक उत्साहजनक कदम है.
F99 फ़ैक्टरी रेसिंग प्लेटफ़ॉर्म से पर्दा हटाने के साथ साथ, कंपनी ने यूरोप में F77 इलेक्ट्रिक बाइक को भी लॉन्च किया है, जिसकी डिलीवरी अगले साल की दूसरी तिमाही में शुरू कर दी जाएगी. यूरो-स्पेक अल्ट्रावॉयलेट F77 को तीन वेरिएंट्स (शैडो, लेजर और एयरस्ट्राइक) में पेश किया गया है.
इस इलेक्ट्रिक बाइक को 10.3 kWh बैटरी पैक से लैस किया गया है. वहीं इसमें मौजूद मोटर 40 hp की पावर और 100 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. F77 की कीमत भारतीय रुपए के मुताबिक, 8.03 लाख रुपए से 9.81 लाख रुपए के बीच हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)