नई दिल्ली: फादर्स डे  इस इस मौके पर अगर आप अपने पापा के लिए एक नया स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यहां हम आपको तीन ऐसे स्कूटर्स के बारे में बता रहे जो वजन में हल्के है और चलाने में बहुत इजी हैं. साथ ही इनके फीचर्स रोजाना की जरूरत के हिसाब से भी काफी बेहतर हैं. आइये जानते हैं.


Hero Pleasure+ 110


Hero के Pleasure+ 110 स्कूटर का वजन 104 kg है, यह हल्का है और इसे चलाने में आसानी रहती है., इस स्कूटर में फ्यूल इन इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को शामिल किया हैं. यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके सेल्फ स्टार्ट वर्जन की कीमत 54,800 रुपये रखी है जबकि इसके सेल्फ स्टार्ट एलाय व्हील वर्जन की कीमत 56,800 रुपये रखी है. इंजन की बता करें तो इसमें BS6, 110cc का इंजन लगा है जो 8 BHP पावर और 8.7 NM टॉर्क देता है. यह एडवांस्ड एक्ससेंस टेक्नोलॉजी से भी लैस है जिसकी वजह से इसकी माइलेज और एक्सीलेरेशन में 10 फीसदी का इजाफा होता है. सामान रखने के लिए इसमें अच्छी जगह दी गई है.


Honda Activa 6G 


होंडा Activa 6G स्कूटर का वजन 107 kg है. यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. Activa 6G की कीमत 64,464 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6 कलर ऑप्शन आपको मिलते हैं. Activa 6G में 109.51cc का इंजन लगा है, जो 7.6bhp का पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. परफॉरमेंस के मामले में यह बेहतर इंजन है. इस स्कूटर में लगी esp टेक्नॉलजी की मदद से इसकी माइलेज में 10 फीसदी का  इजाफा हुआ है. ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट और रियर व्हील  में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. सामान रखने के लिए इसमें भी जगह की कोई दिक्कत नहीं है.


TVS Jupiter


TVS Jupiter काफी पॉपुलर स्कूटर है. इसका वजन 109 kg है. Jupiter की कीमत 62 हजार रुपये से शुरू होती है. इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 109.7cc का इंजन है, जो 7.3bhp का पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. परफॉरमेंस के मामले में यह स्कूटर भी बेहद दमदार माना जाता है. Jupiter में इको-थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन दिया है जिससे 15 फीसदी माइलेज जयादा मिलती है. इस स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक लगे हैं. अपनी कम कीमत और बेहतर परफॉरमेंस की वजह से यह एक अच्छा स्कूटर साबित होता है. सामान रखने के लिए इसमें भी आपको काफी जगह मिलेगी.


यह भी पढ़ें 



Triumph Tiger 900 मोटर साइकिल भारत में हुई लॉन्च, BMW के इस मॉडल से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI