Vehicles Sales Report December 2022: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानि FADA ने दिसंबर 2022 के लिए बिक्री हुए वाहनों की एक सेल्स रिपोर्ट को जारी कर दिया है. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के त्योहारी सीजन में वाहनों अच्छी बिक्री के बाद, देश में दिसंबर 2022 में वाहनों की रिटेल बिक्री में 5% की गिरावट दर्ज की गई है. इसमें 11 प्रतिशत की कमी के साथ दोपहिया वाहनों की कम हुई बिक्री इस गिरावट की बड़ी वजह रही. 


दो महीने बाद आई गिरावट


FADA के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने दिसंबर और कैलेंडर ईयर 22 यानि CY22 के आंकड़ों के आधार पर कहा कि "अक्टूबर और नवंबर जैसे 2 बड़े महीनों को देखे के बाद दिसंबर में ऑटो उद्योग की रफ्तार सुस्त हो गई है, जब कि पिछले महीनों में इंडस्ट्री में जबर्दस्त भीड़ थी.  


टू व्हीलर्स की मांग में आई जबरदस्त कमी 


जारी किए गए आंकड़ों केमुताबिक, दिसंबर में वाहनों की बिक्री में कुल 5 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इसमें टू व्हीलर्स सेगमेंट को छोड़कर बाकी सभी सेगमेंट के आंकड़े संतोषजनक हैं, जिसमें थ्री व्हीलर, पैसेंजर, ट्रैक्टर और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में क्रमश: 42%, 8%, 5% और 11% का इजाफा हुआ है. 


पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों ने किया अच्छा प्रदर्शन


कोरोना के पहले दिसंबर 2019 महीने की तुलना में कुल रिटेल बिक्री में 12 प्रतिशत की गिरावट आई है. हालांकि दोपहिया सेगमेंट में इस मुकाबले में 21 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. इस तुलना में तिपहिया, पैसेंजर व्हीकल्स, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल जैसे अन्य सेगमेंट में क्रमशः 4 प्रतिशत, 21 प्रतिशत, 27 प्रतिशत और 9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.  
दोपहिया सेगमेंट में दो महीने अच्छे गुजरने के बाद एक बार फिर से दिसंबर में रिटेल बिक्री में कमी आई है. 


क्या हैं कारण?


मुद्रास्फीति में वृद्धि और बढ़ी हुई लागत के कारण छोटे बाजार अभी तक संभल नहीं पाए हैं और साथ ही EV सेगमेंट की बिक्री में भी बढ़ोत्तरी के कारण ICE 2W सेगमेंट में अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ है. 


वहीं दूसरी ओर, पैसेंजर व्हीकल्स के सेगमेंट ने  ने पूरे वर्ष के दौरान वृद्धि और शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. फाडा ने कहा कि आपूर्ति की समस्या के कमी आई है, नए प्रोडक्ट्स का भी बाजार में आगमन हुआ है, जिससे इस सेगमेंट में बिक्री लगातार बनी हुई है। 


कमर्शियल वाहनों की रही मांग


पूरे कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का भी प्रदर्शन शानदार रहा. हल्के और भारी कमर्शियल व्हीकल, बसों और कंस्ट्रक्टिव उपकरणों की मांग में वृद्धि के साथ  इस सेगमेंट में रौनक बरकरार है. 


निष्कर्ष


पैसेंजर व्हीकल्स की एवरेज इन्वेंटरी 35 से 40 दिनों के बीच होती है, जबकि टू व्हीलर्स की एवरेज इन्वेंटरी 25 से 30 दिनों की होती है.


यह भी पढ़ें :- गलत मोबाइल चार्जर करा सकता है कार का भारी नुकसान, खरीदते वक्त रहें सावधान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI