Ferrari First Electric Car: फरारी की पहली इलेक्ट्रिक कार का छाएगा जादू, क्या ये गाड़ी होगी एक हैचबैक?
Ferrari First Electric Car Features: फरारी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. फरारी की ये ईवी अगले साल के आखिर तक मार्केट में आ सकती है. इस कार में कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं.
Ferrari First EV: नई फरारी ईवी की पहली झलक सामने आ गई है और ये कार हकीकत में अगले साल के आखिर तक मार्केट में लॉन्च हो जाएगी. इटेलियन ब्रांड की ये ईवी उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. वहीं इस कार का लुक काफी बोल्ड है. हालांकि, अभी इस कार के बैटरी पैक और परफॉर्मेंस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
नई ईवी में मिलेगा साउंड का ये यूनिक फीचर
फरारी की इस इलेक्ट्रिक कार में फरारी साउंड भी लगा मिलेगा, जो कि ब्रांड की ज्यादातर गाड़ियों में दिया जाता है. फरारी की कारें खासतौर पर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस नई ईवी में साउंड भी गाड़ी की पहचान बनेगा. इस नई इलेक्ट्रिक कार में एक ऑथेंटिक साउंट ट्रैक लगा जाएगा.
अलग तरह से होगी कार की टेस्टिंग
फरारी की ये इलेक्ट्रिक ईवी बाकी सभी कारों की तरह टेस्टिंग म्यूल के साथ नहीं दिखेगी. टेस्टिंग के दौरान इस कार के डिजाइन को छुपाने के लिए ईवी को अलग एक्सटीरियर लुक के साथ लाया जा सकता है. इसके अलावा कार के एक्सटीरियर पर कई कारों के डिजाइन को एक साथ लाकर, इस कार के ऑरिजिनल डिजाइन को छुपाते हुए कार की टेस्टिंग की जा सकती है.
कार की ये फोटो है प्रोटोटाइप
अगर हम इस कार की पहली झलक पर नजर डालें, तो इसके एक्सटीरिय बॉडी को देखते हुए ये Maserati Levante की तरह नजर आ रही है. खासतौर पर पीछे से दिखने में ये इसी कार की तरह है. ये नई ईवी एक बड़ी हैचबैक के तौर पर नजर आ रही है. लेकिन ये फरारी की पहली ईवी का केवल एक प्रोटोटाइप ही हो सकता है. फरारी ने ईवी के पावरट्रेन की टेस्टिंग के लिए इस कार को Maserati Levante के अंदाज में उतारा है.
कैसा होगा कार का स्टाइल?
फरारी ने नई ईवी के बॉडी-स्टाइल को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन इस बात की उम्मीद है कि ये GT स्टाइल 2-डोर कार हो सकती है. फरारी की इस नई ईवी में चार दरवाजे तो नहीं मिलेंगे. लेकिन इस इलेक्ट्रिक GT में चार सीट लगी जरूर मिल सकती हैं.
क्या होगी फरारी की कार की कीमत?
फरारी की ये कार मोस्ट चैलेजिंग गाड़ी साबित हो सकती है. वहीं इस कार की कीमत के काफी ज्यादा होने के आसार हैं. ये ईवी प्रीमियम कार सेगमेंट में आ सकती है और इसकी कीमत 4 से 5 करोड़ रुपये के करीब हो सकती है. ये नई ईवी भी न्यू ई-बिल्डिंग में बनाई जा सकती है. फरारी ने ICE कारों का निर्माण बंद नहीं किया है. कंपनी V12 इंजन कारों को बनाना भी जारी रखेगी. कंपनी प्लग-इन हाइब्रिड कार भी बनाने वाली है.
ये भी पढ़ें