New Ferrari 296 GTS in India: लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता फेरारी ने भारत में अपनी 296 GTS कार को पेश कर दिया है. रियर मिड इंजन से लैस इस कार में हार्ड फोल्डिंग टॉप की सुविधा उपलब्ध है. कंपनी ने अपनी इस कार का ग्लोबल डेब्यू पिछली साल अप्रैल में किया था.


ऐसे रखा गया कार का नाम


इटालियन कार निर्माता कंपनी के मुताबिक, इस कार का नाम कार के द्वारा जेनरेट की जाने वाली पर (2.992 Liter) और इसमें मौजूद सिलिंडर की संख्या 6 (GTS Gran Turismo Spider acronym) से पड़ा. नई 296 GTS ऐसी पहली फेरारी स्पोर्ट कार है, जिसमें 6 सिलिंडर इंजन दिये गये हैं.




फेरारी 296 GTS पावर-ट्रेन


ये एक प्लग इन हाइब्रिड कार जिसमें 3.0L ट्विन टर्बो चार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन के साथ, एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गयी है. जिसका कुल आउटपुट 818hp की पावर और 740Nm का पीक टॉर्क का है. इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.




फेरारी 296 GTS टॉप-स्पीड


कंपनी के मुताबिक, 296 GTS के लिए 2.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो, ये 330 किलोमीटर प्रति घंटा है.


फेरारी 296 GTS डिजाइन


इसके डिजाइन की बात करें तो, ये कार कंपनी की ही 296 GTB पर बेस्ड है. हालांकि इसके हार्ड टॉप को फोल्ड करने के लिए कुछ छोटे-मोटे बदलाव करने पड़े. इस कार का हार्ड टॉप 45 किमी/घंटा की स्पीड से ऑपरेट होते हुए, लगभग 14 सेकंड का समय लेता है. इसके अलावा इस कार का ओपन टॉप मॉडल इसके GTB वेरिएंट से लगभग 70 किलो ज्यादा है.




फेरारी 296 GTS कीमत


फेरारी की तरफ से ये प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट कंपनी की चौथी पेशकश है. जिसमें चार ड्राइव मोड्स उपलब्ध हैं, जोकि ईड्राइव,हाइब्रिड, परफॉरमेंस और क्वालीफाई है. इस कार को 6.24 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया गया है.




इस कार से होगा मुकाबला


फेरारी की भारत में पेश होने वाली 296 GTS लग्जरी स्पोर्ट कार का मुकाबला एमसीलॉरेन 720एस स्पाइडर से होगा.


यह भी पढ़ें- Tata Altroz CNG: टाटा मोटर्स ने लॉन्च की अल्ट्रोज सीएनजी, सनरूफ और डुअल-सिलेंडर तकनीक से है लैस 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI