Ferrari Roma Spider: फेरारी मुंबई ने हाल ही में भारत में अपनी नई कार रोमा स्पाइडर लॉन्च की है. यह एक कन्वर्टिबल कार है जिसमें सॉफ्ट टॉप रूफ दिया गया है. जैसा कि नाम से पता चलता है, यह रोमा मॉडल का कन्वर्टिबल वर्जन है. 


रोमा स्पाइडर को खास तौर पर लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन यह उतनी ही प्रैक्टिकल भी है. इस कार के कैनवस रूफ को कई रंगों में कस्टमाइज किया जा सकता है और इसमें विंड डिफ्लेक्टर भी शामिल है. 


कैसा है कार का इंटीरियर? 


इस कार का इंटीरियर भी रोमा की तरह ही है, जिसमें बड़े पैडल्स और टेक्नोलॉजी से लैस स्टीयरिंग दिया गया है. इसमें कई बटन हैं, जिनका उपयोग करना जल्दी ही आसान हो जाता है. सेंटर गियर सिलेक्टर भी पुराने फेरारी मॉडल्स के गेटेड मैनुअल गियरबॉक्स जैसा दिखता है. रूफ खुलने पर लगेज स्पेस थोड़ा कम हो जाता है, लेकिन सीटों के पीछे पर्याप्त जगह उपलब्ध है.




रोमा स्पाइडर कार के फीचर्स


रोमा स्पाइडर में 3.9-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 612 बीएचपी की पावर देता है. यह कार बेहद तेज़ है. सिटी ड्राइविंग के लिए आप इसे थोड़ा कम शोर करने के लिए ट्यून कर सकते हैं, लेकिन यह हाइब्रिड कार नहीं है, जैसा कि 296 GTS है.




रोमा स्पाइडर कार काफी आरामदायक है और V8 इंजन आपको असली 'फेरारी' अनुभव प्रदान कराता है. भारत में यह उन प्रैक्टिकल फेरारी कन्वर्टिबल्स में से एक है, जिसे आप बेहतरीन मौसम में एन्जॉय कर सकते हैं, बशर्ते आपके पास इसका खर्चा उठाने के लिए पर्याप्त पैसे हो.


कहा जा सकता है कि ये कार लुक्स, परफॉर्मेंस, क्वालिटी और यूजेबिलिटी के मामले में खरी उतरती है. हालांकि इसके स्टीयरिंग कंट्रोल को यूज करना थोड़ा ट्रिकी जरूर हो सकता है. 


यह भी पढ़ें:-


कपल कर रहा था चिल, दीवार तोड़ते हुए घर में घुसी Ford Mustang, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI