Ferrari SP 90 XX Stradale: इटालियन सुपरकार निर्माता कंपनी मार्के फेरारी ने रोड-लीगल फेरारी SF90 XX स्ट्रैडेल कूप और स्पाइडर आइ कनवर्टिबल का खुलासा किया है. ये दोनों कारें SF00 सुपरकार के स्पेशल एडिशन हैं. जिन पर XX एक्सपेरिमेंटल का टैग लगा हुआ है. कंपनी ने XX बैज को परंपरागत रूप से एक्सट्रीम ट्रैक-ओनली मॉडल के लिए रिजर्व किया है. जिसके तहत इन दोनों मॉडलों को तैयार किया गया है. यह कार पहली बार सड़कों पर आने के लिए तैयार है, दोनों मॉडल्स को SP90 के साथ एक लिमिटेड संख्या में प्रोडक्शन में किया जाएगा . 


लिमिटेड यूनिट्स का होगा उत्पादन


XX स्ट्रैडेल की केवल 799 यूनिट्स का ही उत्पादन किया जाएगा, जबकि SF90 XX स्पाइडर की केवल 399 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी, जो कि और भी रेयर है. डिजाइन की के बात करें तो SF90 के XX एडिशन में स्पेशल फ्रंट फेशिया के साथ वेंटेड फेंडर, यूनिक लाइट स्ट्रिप लॉन्ग लाइट और फिक्स्ड रियर विंग्स हैं.  फिक्स्ड रियर विंग काफी आकर्षक हैं. क्योंकि यह 1990 के दशक की F50 के बाद सड़क पर आने वाली पहली रोड लीगल फेरारी है.


शानदार डिजाइन


बेहतरीन एयरोडायनेमिक डिजाइन के कारण, इसमें नलिकाओं के जरिए कार के नीचे और ऊपर से हवा गुजर जाएगी. मौजूदा एक्टिव विंग के साथ रियर विंग में स्टैंडर्ड SF90 की तुलना में डाउनफोर्स काफी अधिक है.


पावरट्रेन


पावरट्रेन की बात करें तो SF00 XX मॉडल में 4.0-लीटर, ट्रिपल मोटर हाइब्रिड VS इंजन दिया गया है. इस पावरट्रेन में 30 एचपी पॉवर की वृद्धि हुई है. जिससे कुल आउटपुट 956 एचपी से बढ़कर 1016 एचपी हो गया है. SFOG XX में इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ फेरारी के फॉर्मूला 1 प्रोग्राम वाला एक अतिरिक्त बूस्ट सिस्टम है. इस अतिरिक्त बूस्ट के साथ SP50 XX केवल 2.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 4.2 सेकंड में यह स्पीड दोगुनी हो सकती है. 


पहले ही हो चुकी है बिक्री


कुल मिलाकर SP90 XX स्ट्रैडेल और SF90 XX स्पाइडर SF90 के बेहद स्पेशल और परफॉर्मेंस-सेंट्रिक होने का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है. जिसमें इसके बेहतरीन एयरोडायनेमिक डिजाइन भी शामिल हैं. इसका पॉवर जेनरेटर और डिजाइन भी बहुत यूनिक है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार इन दोनों कारों की सभी यूनिट्स को पहले ही लॉयल फेरारी ग्राहकों को €770,000 (स्ट्रैडेल कूप के लिए लगभग 6.00 करोड़ रुपये और स्पाइडर के लिए €30.000 लगभग 7.61 करोड़) की शुरुआती कीमत पर बेचा जा चुका है. 


लेंबॉर्गिनी अवंटाडोर से होगा मुकाबला


फरारी की इस नई कार का मुकाबला लेंबॉर्गिनी अवंटाडोर से होगा, जिसमें एक 6.2L V 12 पेट्रोल इंजन मिलता है. इसकी कीमत 5.10 करोड़ रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- जल्द शुरू होगी होंडा एलिवेट की बुकिंग, लीक हुई वेरिएंट्स, प्राइस और बुकिंग की डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI