Car Discount Season: देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही कारों की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिलता है. यही वो सही समय होता है, जब आप एक नई कार खरीद सकते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों अलग-अलग कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट देती हैं, जिससे कार खरीदना थोड़ा आसान हो जाता है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक, देश में डीलर्स के पास कारों की इन्वेंट्री 7 लाख के आस-पास हो गई है. यह वो कारें हैं जो नहीं बिकी हैं. फाडा का कहना है कि दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी कार मार्केट के लिए यह चिंता का विषय है. लोग फेस्टिव सीजन होने के बावजूद गाड़ियां कम खरीद रहे हैं जिससे डीलरों की इन्वेंटरी बढ़ रही है और उन्हें नुकसान हो रहा है.
इन कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
डीलर्स के पास इस वक्त 7 लाख 30 हजार वाहन खड़े हैं जिनकी 2 महीने की बिक्री के बराबर है. हालांकि भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIAM) का अनुमान है कि यह आकंड़ा लगभग 4 लाख यूनिट्स कारों का है. पिछले महीनों ज्यादातर कार कंपनियों ने बिक्री गिरावट दर्ज की है जोकि पिछले साल के जुलाई महीने की तुलना में 9.65 फीसदी कम थी.
इस समय ज्यादातार वाहन कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. टाटा मोटर्स अपनी सफारी, हैरियर और नेक्सॉन पर लाखों रुपये की छूट दे रही है. इसके अलावा हुंडई वेन्यू और एक्सटर जैसे मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा जीप इंडिया अपने ग्रैंड चेरोकी मॉडल पर पूरे 12 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. जीप इंडिया की शुरुआती कीमत अब 68 लाख 50 हजार हो गई है. पहले इसकी कीमत 80 लाख 50 हजार रुपये हुआ करती थी.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI