iVOOMi JeetX ZE Electric Scooter on Discount: अगर आप कोई बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए iVOOMi JeetX ZE अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पूरे 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यह स्कूटर iVOOMi का टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल है जोकि 60 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है. 


iVOOMi JeetX ZE एक बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 79,999 रुपये रखी गई है. सिंगल चार्जिंग में ये स्कूटर 170 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. Voomi JeetX ZE आठ कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इन आठ कलर वेरिएंट्स में नार्दो ग्रे, इंपीरियल रेड, अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज, प्रीमियम गोल्ड, सेरूलीन ब्लू, मॉर्निंग सिल्वर और शेडो ब्राउन कलर शामिल हैं.


हर कोई आसानी से चला सकता है ये स्कूटर


iVOOMi का ये स्कूटर 1,350 mm के व्हील बेस के साथ मिलता है, जिसकी लंबाई 760 mm और सीट हाइट 770 mm है, जिससे हर कोई इस स्कूटर को आसानी से चला सकता है. इस स्कूटर में फुट स्पेस और बूट स्पेस दोनों ही ज्यादा दिया गया है. iVoomi का इलेक्ट्रिक स्कूटर उस एप्लीकेशन के साथ आ रहा है, जिसे ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसके जरिए डिस्टेंस टू एम्प्टी, टर्न बाइ टर्न नेविगेशन सिस्टम, कॉल और एसएमएस अलर्ट को भी स्क्रीन पर देखा जा सकता है. साथ ही जियो फेसिंग का ऑफर भी दिया जा रहा है.


iVOOMi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन बैटरी पैक साइज के साथ मिलता है. इसमें 2.1 kWh, 2.5 kWh और 3 kWh के तीन बैटरी पैक के ऑप्शन शामिल है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 9.38 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है. इस स्कूटर का बैटरी पैक, मोटर से करीब 20 फीसदी हल्का है. कंपनी ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग में कूलिंग सिस्टम को इंप्रूव किया है, जिससे ये स्कूटर 2.4 गुना ज्यादा प्रभावी बन सके.


यह भी पढ़ें:-


कीमत 60 हजार से भी कम, माइलेज दमदार, TVS की यह बाइक देती है बड़ी-बड़ी बाइक्स को टक्कर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI