Festive Session For Auto Industry: भारत में जल्द ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है, जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल गाड़ियों की जबरदस्त खरीदारी के चलते बिक्री के पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है, कि ऑटोमोबाइल कंपनियों ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए, अपनी उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ, अपने कर्मचारियों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी हैं.
ऑटोमोबाइल कंपनियों की तैयारियां-
मारुति सुजुकी को लगभग 3.25 लाख ऑर्डर्स की डिलीवरी करनी है, जोकि सेमीकंडक्टर की कमी के चलते अटकी पड़ी थी. साथ ही फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मानेसर स्थित अपने प्लांट में कर्मचारियों के काम के घंटों में बढ़ोतरी कर दी है.
हुंडई की बात करें तो, हुंडई ने अपनी गाड़ियों के उत्पादन में लगभग 6,000 यूनिट तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने अपनी एक्सटर, क्रेटा, वेन्यू गाड़ियों के वेटिंग पीरियड को देखते हुए, जुलाई से हर महीने 4000 गाड़ियां ज्यादा बनाना शुरू कर दी हैं.
वहीं होंडा ने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई, एसयूवी एलिवेट की डिलीवरी देने के चलते शनिवार को भी प्रोडक्शन जारी कर दिया है.
किआ भी अगले महीने से अपनी गाड़ियों के वेटिंग पीरियड को देखते हुए, अगले महीने से 4-5,000 गाड़ियों का प्रोडक्शन बढा सकती है.
कब-कब हुई कितनी बिक्री-
पिछले सालों के आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में फेस्टिव सीजन में घरेलू बाजार में 9.34 लाख यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली थी. लेकिन अगले साल यानि 2022 में ये आंकड़ा कुछ घटकर 8.92 लाख यूनिट्स का रह गया था. इस साल के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि, ये आंकड़ा 10 लाख के पार हो सकता है. यानि कि इसमें लगभग 35 फीसद तक की बढ़त देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI