Fiat Electric Car: स्टेलंटिस भारत में फिएट ब्रांड को फिर से वापस लाने की सोच रहा है, जोकि फिएट पसंद करने वालों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. क्योंकि कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार से बाहर जाने के बावजूद ब्रांड की लिनिया, पालियो जैसी कारों की वजह से इसकी रिकॉल वैल्यू काफी ज्यादा देखने को मिली है. हालांकि, इसे काफी समय हो गया है. जबसे फिएट भारत में मौजूद नहीं है और जिसकी जगह पर जीप को आते देखा है.


फिएट भारत में फिर से वापसी कर सकती है. लेकिन अब ये सेडान या हैचबैक न होकर, एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित यह एक एसयूवी होगी. अब स्टेलेंटिस जीप, सिट्रोएन और फिएट जैसी कारों को नए STLA मीडियम प्लेटफॉर्म पर एक साथ लाया जा सकता है. नए मॉड्यूलर और स्केलेबल प्लेटफॉर्म में प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल भी होंगे.


2024 तक ऑप्शन के तौर पर निकेल-कोबाल्ट से रहित दो बैटरी रसायन होंगे. स्टेलेंटिस किफायती बैटरी भी लेकर आएगी, जबकि इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कुछ बीईवी की रेंज 800 किमी तक देखने को मिल सकती है. कंपनी अपने इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिये नई बॉडी स्टाइल के साथ गाड़ियां लेकर आएगी. ताकि भारत में फिएट की एंट्री संभव हो सके.


फिएट को भारत में लाना आसान है, क्योंकि इसे भारत में अच्छी तरह से जाना पहचाना जाता है. लेकिन ये गाड़ियां उस फिएट से अलग होंगी, जिन्हें हम जानते हैं. क्योंकि अब ज्यादातर हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाया जायेगा. अब नई पीढ़ी की कंपास और सिट्रोएन मॉडल भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किये जायेंगे, जिसके चलते फिएट अगले कुछ सालों में भारत में वापस एंट्री कर सकती है, लेकिन एक ईवी के तौर पर.


फिएट भारत में बजट रेंज में पालियो हैचबैक, पुंटो हैचबैक और लिनिया सेडान जैसी गाड़ियों की बिक्री करती थी. ग्लोबली फिएट अपनी कई गाड़ियों की बिक्री करती है. अब ये नया ग्लोबल प्लेटफार्म कॉस्ट कट करने और तीन ब्रांड को एक ही प्लेटफार्म पर लाने का काम करेगा.


यह भी पढ़ें- Transformer Car: इस कंपनी ने बीएमडब्ल्यू कार को बना दिया ट्रांसफार्मर, देखते ही देखते बन जाती है रोबोट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI