Fiat New Car: फिएट (Fiat) ने अपनी चौथी जेनेरेशन पांडा (Panda) एसयूवी की झलक दिखा दी है. साथ ही इस कार के बारे में डिटेल्स भी शेयर की हैं. फिएट ने इस नई कार को ग्रांडे पांडा (Grande Panda) नाम दिया है. ये कार रेट्रो डिजाइन और दो पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ ग्लोबल मार्केट में आने वाली है.
फिएट ग्रांडे पांडा में क्या होगा खास?
फिएट ग्रांडे पांडा अपनी पिछली कारों की तुलना में कुछ बड़ी होने वाली है. ये कार काफी कुछ सिट्रोन C3 की तरह हो सकती है. फिएट की ये कार कंपनी की नई ब्रांड वैल्यू की स्ट्रेंछ को बताती है. इस कार में पिक्सल स्टाइल की हेडलाइट लगाई गई हैं, जो कि फिएट की पुरानी Lingotto फैक्ट्री से ली गई हैं.
परफेक्ट होगा नई पांडा का केबिन!
फिएट का दावा है कि ये कार पिछली पांडा की तुलना में 0.3 मीटर ज्यादा लंबी है. इस कार की लंबाई 3.99 मीटर है, जो कि औसत 4.06 मीटर सेगमेंट के अंदर आती है. फिएट ने अभी अपने 5-सीटर केबिन की झलक नहीं दिखाई है. लेकिन कंपनी का कहना है कि इसका केबिन कंटेपररी अर्बन मोबिलिटी के लिए परफेक्ट है.
कैसा होगा ग्रांडे पांडा का पावरट्रेन?
फिएट ग्रांडे पांडा एक से ज्यादा पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ मार्केट में आने वाली है. इसमें इंटरनेशनल स्पेक C3 का 200 किलोमीटर और 327 किलोमीटर का इलेक्ट्रिक सिस्टम और 100 hp की पावर देने वाला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है.
क्या भारत में लॉन्च होगी ये कार?
फिएट ग्रांडे पांडा अपने रेट्रो लुक के साथ सबसे पहले यूरोप में लॉन्च की जाएगी. वहीं भारत में इस कार के आने को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI