क्या आप बार-बार खो देते हैं अपनी गाड़ी की चाबी? इस काम को करने से नहीं होगा नुकसान
How To Find Car Owner When Key Lost: कई बार लोग गाड़ी की चाबी भूल जाते हैं और किसी अन्य किसी व्यक्ति के हाथ वो चाबी लग जाती है. तो उस व्यक्ति का चाबी को कैसे लौटाया जा सकता है, यहां जानिए.
Car owner Lost Key: लोग गाड़ी की चाबी रखकर अक्सर कहीं भूल जाते हैं या किसी होटल, रेस्टोरेंट में गाड़ी की चबी रखी छोड़ आते हैं. वहीं अगर किसी व्यक्ति को वो चाबी मिलती भी है. तो उसके लिए इस बात का पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि ये गाड़ी की चाबी किसकी है. इसके लिए अब आप अपनी कार या बाइक की चाबी में एक ऐसे डिवाइस को लगा सकते हैं, जिससे वो चाबी खोएगी नहीं और आपका नुकसान होने से भी बच जाएगा.
कैसे मिलेगी गाड़ी की खोई हुई चाबी?
गाड़ी की चाबी को हमेशा के लिए खोने से बचाने के लिए कार या बाइक की चाबी के छल्ले में स्कैनर वाली की-रिंग डाला जा सकता है. आपकी कार की खोई चाबी किसी शख्स को मिलने पर वो उस QR Code को स्कैन करेगा. क्यूआर कोड को स्कैन के बाद व्यक्ति के मोबाइल पर कार के मालिक का नंबर आ जाएगा, जिस पर कॉल करने के साथ ही गाड़ी के मालिक से बात की जा सकती है और उसकी गाड़ी की चाबी कहां मिली है और वो उस चाबी को कहां से कलेक्ट कर सकता है, इस बारे में भी शख्स को बताया जा सकता है.
गाड़ी पर भी लगा सकते हैं Scanner
इसके अलावा आप इस क्यूआर कोड को अपनी गाड़ी पर भी लगा सकते हैं, जिससे अगर आपकी कार पब्लिक प्लेस में खड़ी है और किसी को आपकी कार को आगे या पीछे कराना है, तो वो QR कोड स्कैन करके आपके नंबर पर कॉल कर सकता है और परेशानी से बच सकता है. बाजार में इस तरह के कई स्कैनर टैग्स मिल रहे हैं.
QR Code का करें इस्तेमाल!
QR Code का इस्तेमाल केवल कार या बाइक की चाबी में ही नहीं, बल्कि आप किसी भी ऐसे सामान में कर सकते हैं, जो कि काफी कीमती है और आपसे कई बार खो जाता है. इसके इस्तेमाल के साथ किसी भी व्यक्ति को वो सामान मिलने पर आपको कॉल करके उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकता है.
इस QR कोड वाले की-रिंग को आप अपने हेलमेट पर भी चिपका सकते हैं, जिससे हेलमेट के किसी दुकान में छूट जाने पर उस शॉप का मालिक स्कैनर को स्कैन करके आपके नंबर पर कॉल कर सकता है और आपको जानकारी दे सकता है.
ये भी पढ़ें
Bullet 350 More Expensive: क्या महंगी हो गई रॉयल एनफील्ड की ये पॉपुलर बाइक? कितनी बढ़ गई कीमत?