ये हैं देश की सबसे सस्ती और बेहतरीन कारें, बजट में बैठ सकती हैं फिट
कोरोना महामारी ने लोगों को आर्थिक रूप से भी बुरी तरह प्रभावित किया है. इस दौर में जहां लोगों की आमदनी घटी है और महंगाई बढ़ी है तो ऐसे में लोग सस्ते विकल्प तलाश रहे हैं.
![ये हैं देश की सबसे सस्ती और बेहतरीन कारें, बजट में बैठ सकती हैं फिट Find out about the cheapest and best cars in the country Maruti Renault Tata Hyundai ये हैं देश की सबसे सस्ती और बेहतरीन कारें, बजट में बैठ सकती हैं फिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/16/e7e19c8cdb848f609e907c5a01fa666f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत में ज्यादातर लोग सस्ती और अच्छी फीचर्स वाले कारों को खरीदना पसंद करते हैं. यही कारण है कि तमाम कार निर्माता कंपनियां हर साल भारतीय बाजार में कम बजट वाली कारों को लॉन्च करती हैं. कोरोना के दौर में लोग सार्वजनिक परिवहन के बजाय खुद की कार में सफर करना पसंद कर रहे हैं. उनका मानना है कि इससे वे ज्यादा सेफ रहेंगे. अगर आप भी इन दिनों कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आपको देश की सबसे सस्ती और बेहतरीन कारों के बारे में बता रहे हैं.
Maruti Alto
मारुति की यह कार देश की सबसे सस्ती कारों में शुमार है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 4 लाख रुपये है. यह कार कई मायनों में बेहद खास है. यह कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इसमें 4 लोग आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं. इस कार का मेंटेनेंस भी महंगा नहीं है. यह कार कई वैरिएंट में बाजार में उपलब्ध है.
Renault Kwid
रेनो की यह कार बजट कारों की कैटेगरी में काफी पॉपुलर है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 4 लाख रुपये है. कंपनी का दावा है कि यह कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. यह कार पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारी गई है. इसकी डिजाइन भी काफी बढ़िया है.
Tata Tiago
टाटा की यह कार आम आदमी को काफी पसंद आ रही है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 5 लाख रुपये है. इस कार के डिजाइन और फीचर्स काफी शानदार हैं. BS6 टेक्नोलॉजी पर आधारित यह कार 22 किलोमीटर तक का एवरेज दे सकती है. टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में यह शुमार है.
Hyundai Santro
हुंडई की सैंटरो कार सबसे सस्ती कारों में शुमार है और यह भारत में काफी पसंद की जाती है. इस कार की शुरुआती कीमत करीब 5 लाख रुपये है. इस कार में 4 लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. यह कार करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. अगर आपका बजट कम है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
Electric Scooter खरीदने का है प्लान, इन विकल्पों के बारे में जान लीजिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)