Fire Accident: धूं-धूं जलकर खाक हुईं करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां, BMW से Audi तक की कारों का ये हुआ अंजाम
Fire in Luxury Cars: लग्जरी गाड़ियों की एक वर्कशॉप मे भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में बीएमडब्ल्यू-ऑडी से लेकर मर्सिडीज तक की गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. आग पर करीब चार घंटे में काबू पाया गया.

Fire Accident in Gurgaon: लग्जरी गाड़ियों की एक वर्कशॉप में आग लगने की घटना सामने आई है. ये हादसा गुड़गांव के सेक्टर 41 के सिलोखरा गांव में हुआ है. इसमें करीब 15 हाई-फाई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. वर्कशॉप में मौजूद इन गाड़ियों की कीमत 10 करोड़ के रुपये के करीब हो सकती है.
लग्जरी गाड़ियों में लगी भीषण आग
शनिवार 10 अगस्त की सुबह करीब 3 बजे एक लग्जरी वर्कशॉप में भयानक आग लग गई. उस समय वर्कशॉप में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिस वजह से किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. फायर डिपार्टमेटं का कहना है कि सुबह करीब 3 बजकर एक मिनट पर उन्हें कॉल आया, जिससे ये जानकारी मिली कि मोती विहार कोलॉनी की बर्लिन मोटर वर्कशॉप में आग लगी है.
10 करोड़ की गाड़ियां जलकर हुईं खाक
मोटर वर्कशॉप में लगी आग पर सुबह करीब 7 बजे तक काबू पा लिया गया. इसके बाद जानकारी मिली कि इस आग में 20 लग्जरी कार आग की चपेट में आ गईं, जिनमें से 15 पूरी तरह से जल गईं. इन घटना में करीब 10 करोड़ रुपये की लग्जरी गाड़ियों का नुकसान हुआ है. इन लग्जरी गाड़ियों में बीएमडब्ल्यू से लेकर ऑडी और मर्सिडीज-बेंज के मॉडल भी शामिल रहे.
आग पर काबू पाने में लगे चार घंटे
इस घटना पर फायर सर्विसेज के डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालरा ने बताया कि हमें लग्जरी गाड़ियों की वर्कशॉप में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी मिली. घटना की जानकारी मिलते के तुरंत बाद ही 11 फायर ट्रक्स को तुरंत भेज दिया गया. डिप्टी डायरेक्टर ने आगे बताया कि इस वर्कशॉप में लगी आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे का समय लगा और हमारी टीम 7 बजे वापस लौट आई. गुलशन कालरा ने कहा कि दुर्भाग्यवश कई लग्जरी गाड़ियां इस घटना में जल गईं.
ये भी पढ़ें
यूपी रोडवेज की श्रीश्री 104 नंबर बस, कारनामे ऐसे कि चकरा जाएगा दिमाग, यूपी पुलिस भी थक गई!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

