बहुत ही कम रेट पर मिल रही 60 के दशक की बाइक! उदयपुर के प्रिंस भी हुए फैन, विंटेज कलेक्शन के शौकीन जरूर पढ़ें ये खबर
Udaipur Prince Buy BSA Bike: राजस्थान में पहली BSA बाइक की डिलीवरी उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज को दी गई है. इस बाइक को विंटेज लुक और शानदार फीचर्स के कारण काफी पसंद किया जा रहा है.
![बहुत ही कम रेट पर मिल रही 60 के दशक की बाइक! उदयपुर के प्रिंस भी हुए फैन, विंटेज कलेक्शन के शौकीन जरूर पढ़ें ये खबर First BSA Gold Star 650 Delivered to the Prince of Udaipur Lakshyaraj Singh in Rajasthan worth rupees three lakh बहुत ही कम रेट पर मिल रही 60 के दशक की बाइक! उदयपुर के प्रिंस भी हुए फैन, विंटेज कलेक्शन के शौकीन जरूर पढ़ें ये खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/1c259b28c9cfc6da154e10f5561b80501726215772704707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSA Gold Star 650 In India: ब्रिटिश ऑटोमेकर क्लासिक लेजेंड्स ने हाल ही में भारत में नए लॉन्च किए गए BSA गोल्ड स्टार 650 की डिलीवरी शुरू की है. राजस्थान में इस बाइक की पहली डिलीवरी उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी गई है. उदयपुर के राजकुमार केवल विंटेज बाइक ही नहीं, बल्कि कई और भी लग्जीरियस चीजें खरीदने का शौक रखते हैं.
विंटेज वाहनों के शौकीन उदयपुर के राजकुमार
राजकुमार लक्ष्यराज को पुराने समय की चीज़ों का शौक है, चाहे वह क्रिस्टल हो, हेरिटेज कलाकृतियाँ हों या फिर कारें. वहीं अब BSA गोल्ड स्टार 650 भी उनके कलेक्शन में शामिल हो गई है, जो विंटेज इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ आती है. यह बाइक 1930 से 1960 के दशक के बीच बिकने वाले पुराने BSA गोल्ड स्टार से मिलती-जुलती है, जो कभी UK की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल मानी जाती थी.
हालांकि, 1970 के दशक में यह ब्रांड बंद हो गया था. लेकिन इसे महिंद्रा ग्रुप की सब्सिडियरी क्लासिक लेजेंड्स ने 2021 में UK में फिर से लॉन्च किया. भारत में इस बाइक को इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त के दिन लॉन्च किया गया.
राजकुमार लक्ष्यराज का बयान
गोल्ड स्टार 650 लेने पर राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा BSA गोल्ड स्टार 650 हमारी परंपरा और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल है. मुझे हमेशा ऐसे वाहन पसंद आते हैं जिनका एक इतिहास हो. गोल्ड स्टार की इस बाइक दोनों ही चीजें हैं- हेरिटेज और क्राफ्टमैनशिप. उदयपुर के राजकुमार ने आगे कहा कि इस मोटरसाइकिल को अपने कलेक्शन में शामिल करना उनके लिए सम्मान की बात है.
BSA कंपनी के डायरेक्टर अशिष सिंह जोशी ने कहा BSA गोल्ड स्टार 650 उन लोगों के दिलों में एक खास जगह रखती है जो इतिहास और कल्चर की कद्र करते हैं. उन्होंने आगे कहा की यह बेमिसाल मोटरसाइकिल उदयपुर के राजकुमार को देना उनके लिए एक सम्मान की बात है.
BSA गोल्ड स्टार 650 के फीचर्स
BSA गोल्ड स्टार 650 में 652 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 6,500 rpm पर 45 bhp की पावर और 4,00 rpm पर 55 Nm का टॉर्क देता है. बाइक में क्रैडल फ्रेम, आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. ब्रेकिंग सिस्टम में Brembo के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जिसमें आगे 320 mm और पीछे 255 mm का डिस्क ब्रेक सेटअप है. साथ ही इसमें ड्यूल-चैनल ABS भी मिलता है.
BSA गोल्ड स्टार 650 की कीमत
BSA गोल्ड स्टार 650 की कीमत तीन लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को टक्कर देती है, जिसकी कीमत 3.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
ये भी पढ़े :
कई हजार रुपये सस्ती हो गईं इलेक्ट्रिक स्कूटी, जानें अब कितने कम देने पड़ेंगे पैसे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)