Car Buying Tips: पहली कार खरीदने से पहले ना करें ये 5 गलतियां, ऐसे चुनें सही वाहन
Car Tips: पहली कार खरीदने से पहले उसके लिए अच्छी तरह से रिसर्च करना भी बेहद जरूरी होता है. जैसे कि आपके लिए कौन सा मॉडल सही रहेगा? आपको कार में कौन कौन से फीचर्स चाहिए? आइए, इसके बारे में जानते हैं.
First Car Buying Tips: पहली कार खरीदना सभी के लिए खुशी की बात होती है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसकी पहली कार खरीदने की पूरी प्रोसेस के साथ ही कार भी बढ़िया हो, जिससे कार खरीदने के बाद कोई परेशानी या नुकसान न उठाना पड़े. ऐसे में ज़रूरी है कि कार खरीदते समय इन बेसिक बातों का ध्यान रखा जाए. साथ ही सामान्य गलतियों से बचना भी बेहद ज़रूरी है.
अच्छी तरह से रिसर्च करना
पहली कार खरीदने से पहले उसके लिए अच्छी तरह से रिसर्च करना भी बेहद जरूरी होता है. जैसे कि आपके लिए कौन सा मॉडल सही रहेगा? आपको कार में कौन कौन से फीचर्स चाहिए? क्या आपकी पसंद के मॉडल में ये सारे फीचर्स मिलेंगे? कार के रखरखाव और माइलेज की स्थिति? ऐसे में कार खरीदने से पहले अच्छी रिसर्च करना बहुत ज़रूरी होता है.
भरोसेमंद प्लेटफॉर्म चुनना
पहली कार खरीदने से पहले एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म का चुनाव करना बेहद जरूरी है. ऐसे में ज़रूरी है कि सस्ते के चक्कर में किसी ऐसे प्लेटफॉर्म से कार न खरीदी जाए जिससे आप को दिक्कतों का सामना करने को मिले. ऑनलाइन विक्रेता, या डीलरशिप, कार ऐसे प्लेटफॉर्म से ही खरीदनी चाहिए जिसकी प्रतिष्ठा अच्छी हो और जिसपर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकें, जिससे आगे किसी भी तरह के फर्जीवाड़े की संभावना न हो.
टेस्ट ड्राइव
पहली कार खरीदने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव लेना भी बहुत ज़रूरी है क्योंकि इससे आपको कार के ड्राइविंग एक्सपीरियंस के बारे में पता चलता है. साथ ही साथ ख़राब सड़कों पर कार की परफॉर्मेन्स की भी बेहद अच्छी जानकारी मिलती है.
किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें
यदि आप कारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं, तो किसी ऐसे व्यक्ति से सलाह लें जिस पर आप भरोसा करते हैं और जिसके पास कार खरीदने का अनुभव है.
Petrol या Diesel कौन सी कार लें?
डीजल कारों के मुकाबले पेट्रोल कारें सस्ती होती हैं. हालांकि, मार्केट में पेट्रोल की कीमत डीजल से ज्यादा है. पेट्रोल कार का मेंटेनेंस कम होता है, जबकि डीजल कार के रखरखाव में ज्यादा खर्च आता है. इसलिए इन बातों को याद करके कार ख़रीदें.
ये भी पढे़ं-
Range Rover Pune Plant: अब भारत में बनेगी Range Rover, क्या घट जाएगी गाड़ी की कीमत?