नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं वैज्ञानिक इससे बचने के उपाय खोजने में जुटे हैं. इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में पहले ड्राइव थ्रू कोरोना वायरस टेस्ट टेस्टिंग लैब की शुरुआत की गई. ये दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में खोला गया है.


इस टेस्ट सेंटर के जरिए एक दिन में लगभग 35-40 मरीजों की जांच की जा सकती है. डॉ. डांग लैब्स के सीईओ डॉ. अर्जुन डांग ने कहा, "यह केंद्र मरीजों और सैंपल लेने वालों दोनों के लिए ज्यादा सुरक्षा और कम से कम जोखिम सुनिश्चित करता है."


यह पूछे जाने पर कि इस तरह के और केंद्र सामने आ रहे हैं, डांग ने कहा, "संस्करणों से अधिक, हम मरीज की सुरक्षा देख रहे हैं, लेकिन अगर आवश्यकता होती है तो हम अपने काम के घंटे बढ़ाएंगे और उस हिसाब से व्यवस्था करेंगे."


इन सेंटर पर टेस्ट करवाने के लिए पहले आपको वेबसाइट पर एक फॉर्म भरना होगा और एक आईडी संलग्न करनी होगी जैसे, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट. उसके बाद आपको डिजिटल पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको अपॉइंटमेंट मिलेगा. पूरी प्रक्रिया आधे घंटे से भी कम समय में पूरी हो जाती है और उसके बाद रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध होती है.


ये भी पढ़ें


जानिए Coronavirus के कारण अब तक देश और दुनिया में क्या-क्या हुआ

Coronavirus: पाकिस्तान में जरूरी उपकरणों की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर हिरासत में लिए

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI