World's First Flying Car: दुनिया में उड़ने वाली कार की कल्पना काफी समय से की जा रही है. लेकिन अब तक जो बात केवल ख्वाबों में सोची जा रही थी, वो अब हकीकत बनने वाली है. दुनिया की पहली उड़ने वाली कार बनकर तैयार है और इसे बनाने वाली कंपनी ने इस फ्लाइंग कार की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर दी है. Alef एरोनॉटिक्स वो कंपनी है, जो ये दावा कर रही है अब उसकी ये फ्लाइंग कार ग्लोबल मार्केट में आने के लिए तैयार है.
दुनिया की पहली Flying Car
कैलिफोर्निया की कंपनी Alef Aeronutics लोगों के बीच अपनी फ्लाइंग कार लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी का दावा है कि साल 2025 में वो इस गाड़ी का प्रोडक्शन भी शुरू कर देगी. Alef का Model A ऑटो इंडस्ट्री की दुनिया का ऐतिहासिक कदम साबित हो सकता है. अगर ये कार ग्लोबल मार्केट में आती है, तो लोगों की केवल कल्पना की बात हकीकत बन जाएगी.
Alef Aeronutics ने जीता भरोसा
जब एक साल पहले इस फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी ने अपने प्रोडक्ट के बारे में ऐलान किया था, तो लोगों ने इसे लेकर कई तरह की बातें की थीं. लोगों का कहना था कि ये एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और वहीं लोगों ने इस कार के उड़ने को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे. इसके साथ ही इस कार की कीमत के तीन लाख डॉलर के करीब होने की बात भी चर्चा में थी. हालांकि कारस्कूप्स की रिपोर्ट ये दावा करती है कि Alef ने इन सभी दावों को गलत साबित कर दिया है, क्योंकि इस कंपनी को बेहतर मैन्युफैक्चरिंग डील्स मिल गई हैं.
FAA ने दे दिया फ्लाइंग कार को अप्रूवल
Alef Aeronutics दावा है कि उसे अपनी कार Model A के लिए अभी तक 3,200 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं. इसके साथ ही कार पर लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए सर्टिफिकेट भी लिया गया. कंपनी का दावा है कि उन्हें इस कार के लिए US फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से एक स्पेशल Airworthiness सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिया है. इस सर्टिफिकेट से गाड़ी के उड़ने पर लोगों का भरोसा बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI