Lamborghini Huracan Tecnica in India: भारत में डिलीवर हुई पहली लेम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका स्पोर्ट कार, 325 किमी/घंटा की स्पीड से भारती है रफ्तार
Lamboghini Car: लेम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका लग्जरी स्पोर्ट कार को टक्कर देने वाली गाड़ियों में पोर्शे 911 जीटी3 आरएस, एमसीलॉरेन 720एस और फेरारी एफ8 ट्रिब्यूटो जैसी शानदार गाड़ियों से होगा.
Lamborghini Huracan Tecnica Delivered in India: लैम्बोर्गिनी ने भारत में अपनी पहली लग्जरी स्पोर्ट कार हुराकैन टेक्निका को डिलीवर कर दिया. इस कार को अप्रैल 2022 में ग्लोबली अनवील किया गया था और इसे बनाने वाली कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग अगस्त 2022 में की थी, जिसकी कीमत 4.99 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी थी.
लेम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका डिजाइन
हुराकैन टेक्निका वी10 पावर स्पोर्ट्स कार कंपनी की नई पेशकश है, जिसे स्टैंडर्ड EVO और ट्रैक ओरिएंटेशन वर्जन एसटीओ के बीच रखा गया है. इस इटालियन सुपर स्पोर्ट्स कार के बोनट को कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है. इसके अलावा इस कार के पिछले हिस्से में एक डिफ्यूजर, एक फिक्स्ड रियर स्पॉइलर मौजूद है. साथ ही इसमें रियर व्हील स्टीयरिंग और कार्बन क्रेमिक ब्रेक्स मिलते है.
इंजन और स्पेसिफिकेशन्स
इस स्पोर्ट्स कार में 5.2-लीटर v10 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मौजूद है, जो इस कार को 631 bhp की पावर और 565 Nm का पीक टॉर्क देता है. वहीं इसमें ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं इंजन अपनी पावर रियर व्हील्स को देने का काम करता है. ये कार केवल 3 सेकंड में ही 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है और इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो, ये शानदार स्पोर्ट कार 325 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर दौड़ती है.
और गाड़ियां भी आएंगी भारत में
इस गाड़ी की डिलीवरी के बाद कंपनी की तरफ से भविष्य में और भी गाड़ियों को भारत में लाने की घोषणा की है. जिसकी वजह भारत में लैम्बोर्गिनी की गाड़ियों में बढ़ती लोगों की दिलचस्पी है.
इनसे होगा मुकाबला
लेम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका लग्जरी स्पोर्ट कार को टक्कर देने वाली गाड़ियों में पोर्शे 911 जीटी3 आरएस, एमसीलॉरेन 720एस और फेरारी एफ8 ट्रिब्यूटो जैसी शानदार गाड़ियों से होगा.
यह भी पढ़ें- Discount Offers: होंडा की गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, खरीदने का मन हो तो देर मत कीजिये!