Fleet Cars Sales Report FY23: इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, पिछली फाइनेंसियल ईयर में ऐप बेस्ड ओला-उबर जैसी कैब संचालकों की तरह फ्लीट ऑपरेशन में यूज होने वाली गाड़ियों की बिक्री में लगभग दोगुनी वृद्धि देखने को मिली है. साथ ही इसके जल्द ही पेंडेमिक से पहली वाली स्थिति में पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
पिछली फाइनेंशल ईयर में 1,37,000 गाड़ियों की बिक्री हुई, जिनका यूज इस तरह के फ्लीट ऑपरेशन में होता है. ये संख्या फाइनिंशयल ईयर22 के मुकाबले 95% ज्यादा है. वहीं इस साल इसमें 40 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद की जा रही हैय हालांकि ये संख्या फाइनेंशल ईयर19 में बिके 2,25,000 यूनिट्स के मुकाबले अभी भी काफी कम है. वहीं चालू वित्त वर्ष में पैसेंजर गाड़ियों की कुल बिक्री में 5-7% की बढ़ोत्तरी की उम्मीद की जा रही है.
FY20 और FY21 में आयी गिरावट
टैक्सी सेगमेंट और कैब एग्रीगेटर्स के द्वारा यूज की जाने वाली गाड़ियों की बिक्री में वित्त वर्ष20 और वित्त वर्ष21 में गिरावट देखने को मिली थी, जोकि 23% और 69% प्रतिशत थी. जिसकी वजह देश और दुनियां में आयी कोरोना महामारी थी. हालांकि अब इसमें लगातार बढ़ोत्तरी की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि अब लगभग सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो गया है और लोगों ने ट्रैवल करना शुरू कर दिया है. स्कूल कॉलेज और ऑफिस भी खुल चुके हैं. जिसकी वजह से FY22 फ्लीट सेल्स में 30% की वृद्धि देखने को मिली, जो इससे पहले की तुलना में 95% का उछाल है.
अपनी जगह वापस पहुंची मारुति सुजुकी
ऑटोमोबाइल सेक्टर में लीडिंग पोजिशन वाली कंपनी मारुति सुजुकी की फ्लीट सेल्स लगभग पेंडेमिक से पहली वाली स्थिति में पहुंच चुकी है. पिछली वित्त वर्ष में कंपनी ने लगभग 1,13,000 यूनिट्स की बिक्री कर डाली. कंपनी के मुताबिक, टूरिस्ट सेक्टर में तेजी पकड़ती मांग ने सेल बढ़ाने में काफी मदद की फ्लीट सेगमेंट में बिकने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी का शेयर लगभग 83% है.
यह भी पढ़ें :- 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है फॉक्सवैगन, सबसे पहले आएगी टिगुआन ईवी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI