Flying Car: अब कार में बैठकर ले सकते हैं उड़ने का मजा, जनवरी में होने वाली है पेश
यह कार कब तक बाजार में आएगी इसका कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है. कंपनी जनवरी में इस कार का सिर्फ प्रोटोटाइप पेश करने वाली है, जिस पर आगे काफी काम किया जाना बाकी होगा.
Electric Flying Car: साल 2023 में CSE यानि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो का आयोजन होने वाला है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिहाज से यह शो बहुत महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि इसमें एक से बढ़कर एक नई तकनीकों से लैस वाहन देखने को मिलते हैं. 2023 के सीईएस में भी वाहनों में कई नई तकनीकें देखने को मिलने वाली है. इस मोटर शो में फॉक्सवैगन अपने कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रदर्शित करेगी, जबकि ऑडी भी अपनी कारों के लिए वर्चुअल रियलिटी-पावर्ड एंटरटेनमेंट सिस्टम को पेश कर सकती है. लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र कुछ ऐसे कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रहने वाले हैं, जो उड़ने में भी सक्षम हैं. वाहन निर्माता कंपनी आस्का भी एक ऐसी ही कार पेश करने वाली है.
कंपनी ने क्या कहा है?
ऑटोमोबाइल कंपनी आस्का का कहना है कि वह एक ऐसी कार लाने वाली है जो सड़क पर चलने के साथ साथ हवा में भी उड़ने में सक्षम है. यह एक 4-सीटर कार होगी. इस इलेक्ट्रिक टेक-ऑफ एंड लैंडिंग यानि eVTOL वाहन को 5 से 8 जनवरी तक चलने वाले CSE 2023 में प्रदर्शित किया जाएगा. कंपनी अपने इस व्हीकल के एक फुल साइज प्रोटोटाइप वर्जन को पेश करेगी, जो कि एक इलेक्ट्रिक कार होने के साथ साथ क्वाडकॉप्टर भी है.
क्या होगी आस्का eVTOL की खासियत
यह एक चार सीटों वाली इलेक्ट्रिक कार होगी. जिसमें VTOL यानि वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग और STOL यानि शॉर्ट टेकऑफ और लैंडिंग तकनीकें देखने को मिलेंगी. रेंज बढ़ाने के लिए इसमें लिथियम-आयन बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक फुल इलेक्ट्रिक सिस्टम मिलेगा. इसकी फ्लाइंग रेंज 400 किमी तक हो सकती है और इसकी टॉप फ्लाइंग स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने की संभावना है.
प्रोटोटाइप होगी यह कार
कंपनी चाहती है कि इस कार में हाईवे पर ड्राइव मोड में कम से कम 112 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने की क्षमता हो, और इसकी पहली डिलीवरी स्थानीय सड़कों के लिए हो. यह कार कब तक बाजार में आएगी इसका कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है. कंपनी जनवरी में इस कार का सिर्फ प्रोटोटाइप पेश करने वाली है, जिस पर आगे काफी काम किया जाना बाकी होगा.