Tyres Care Tips: कई बार हम लोगों को अपनी कार के टायर्स के बार-बार घिस जाने कि शिकायत करते हुए सुनते हैं. हालांकि कभी-कभी ऐसा व्हील अलाइनमेंट या बैलेंसिंग की वजह से और कई बार सही देखभाल न कर पाने की वजह से भी ऐसा हो जाता है. जिसका असर सीधा कार के इंजन और माइलेज पर पड़ता है. इसलिए हम आपको कुछ आसान सी बातें बताने जा रहे हैं. जिन्हें फॉलो करने से टायर्स की उम्र बढ़ सकती है.


व्हील अलाइनमेंट और बेलेंसिंग


कार के ज्यादा या खराब रास्तों पर चलने की वजह से कार के पहियों में व्हील डिस्बैलेंसिंग या अलाइनमेंट जैसी समस्या आ जाती है. जिसकी वजह से कार के टायर्स जल्दी घिसने लगते हैं और कार का माइलेज कम मिलने लगता है. इससे बचने के लिए लगभग हर 10,000 किलोमीटर कार चलने पर पहियों का अलाइनमेंट करना जरुरी होता है.


टायर्स एक्सचेंज


टायर्स काफी लंबे समय तक चलें, इसके लिए साल में दो बार टायर्स की पोजीशन बदलना भी अच्छा रहता है. इसे टायर रोटेशन कहते हैं. इसमें आगे के टायर्स पीछे और पीछे के टायर्स आगे करवाना होता है. इससे टायर्स की उम्र पर असर पड़ता है. अगर आपकी कार कम चलती है, तो लगभग 5,000 किलोमीटर चलने पर आप टायर रोटेशन करवा सकते हैं.


टायर प्रेसर सही रखें


बहुत ही कम लोग इस बात का ख्याल रखते हैं. जबकि कार के टायर की लाइफ बढ़ाने में इसकी बेहद अहम् भूमिका होती है. कोशिश करें कि जब भी अपनी कार से कहीं यात्रा के लिए निकालें, तो टायर में हवा जरूर चेक करवा लें और टायर में सही मात्रा में ही हवा रखें. इससे न केवल टायर्स की लाइफ बढ़ेगी बल्कि इंजन पर बेवजह का दबाव भी नहीं पड़ेगा और आप बेहतर माइलेज ले पाएंगे.


यह भी पढ़ें :- होंडा भारत में ला रही है दो नई SUVs, दिवाली से पहले हो सकती हैं लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI